City Post Live
NEWS 24x7

केरल बाढ़ : मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 357 के पार, अब भी हालात बदतर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

केरल बाढ़ : मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 357 के पार, अब भी हालात बदतर

सिटी पोस्ट लाइव : केरल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है. केरल में बाढ़ की त्रासदी से अब तक 357 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 100 सालों में यह सबसे खराब स्थित साबित हो चुकी है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केरल के लिए 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. केरल सरकार के मुताबिक राज्य के सभी 14 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। अब तक 3,14,391 लोगों को 2,094 कैंपों में सुरक्षित पहुंचाया गया है. शुक्रवार को कुल 82,442 लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया था.

केरल के मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि राज्य में बाढ़ के कारण 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. केरल सरकार ने केंद्र सरकार से तत्काल 2000 करोड़ रुपये सहायता राशि के रूप में जारी करने की विनती की है. इसके अलावा सभी राज्य की तरफ से केरल को आर्थिक मदद पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के रिश्तेदारों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की. भीषण बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच.

बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारों और नेताओं ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवार दास ने केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए पांच करोड़ रुपये की राहत प्रदान करने की घोषणा की है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 20 करोड़ रुपये की फौरी वित्तीय मदद की घोषणा की है. गुजरात की सरकार ने केरल को दस करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 5 करोड़ रुपये की मदद करने का ऐलान किया है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केरल के बाढ़ प्रभावित बच्चों के लिए तैयार 100 मीट्रिक टन तैयार भोजन के पैकेट रवाना किए हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.