ब्रजेश ठाकुर के पटना ऑफिस से मिली शक्तिवर्धक दवाएं, कंडोम वरामद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. खुद तो मुश्किल में है ही उसके रिश्तेदार भी सीबीआई के रडार पर आ गए हैं. आज सीबीई की टीम ने उसके और उसके रिश्तेदारों और उससे जुड़े लोगों के सात ठिकानों पर एकसाथ छापा मारा. इस छापेमारी में उनके कार्यालय व आवास से आपत्तिजनक सामान मिल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी उनके मुजफ्फरपुर व पटना स्थित कार्यालय में छापे पड़े. इसमें सीबीआई को पटना स्थित कार्यालय से शक्तिवर्धक दवाएं समेत कई अपात्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.

पटना के पुराना म्यूजियम के निकट स्थित ब्रजेश ठाकुर के कार्यालय में शुक्रवार को सीबीआई ने रेड की. प्रात: कमल के मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय से भी कई दस्तावेज सीबीआई को मिले हैं.यहीं पर शक्तिवर्धक दवाएं भी मिली हैं. यहाँ ब्रजेश ठाकुर का परिवार नहीं रहता था. दफ्तर था फिर यहाँ शक्तिवर्धक और सेक्स बढानेवाली दवाएं किस मकसद से रखी गई थीं? सीबीआई गहराई से पड़ताल कर रही है और ये पता करने में जुटी है कि यहाँ उसके दफ्तर और गेस्ट हाउस में कौन कौन नेता और अधिकारी आता था.

सीबीआई ने अपनी जांच तेज करते हुए मंजू वर्मा के पटना व बेगूसराय स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की. मंजू वर्मा से भी सीबीआई ने लगभग 6 घंटे तक पूछताछ की है. इस दौरान उनके पति चंद्रशेखर वर्मा से भी सीबीआई ने पूछताछ की है. पटना व बेगूसराय के आवास से कई दस्तावेज मिलने की चर्चा है. गौरतलब है कि पति पर आरोप लगने के कारण मंजू वर्मा को समाज व कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मंजू वर्मा के पति पर बालिका गृह में बराबर जाने का आरोप है. यह आरोप गिरफ्तार रवि रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने लगाया था.

 सीबीआई अपने साथ पूछताछ के लिए मंजू वर्मा के महिला पीए को अपने साथ ले गई है. चर्चा ये थी कि सीबीआई मंजू वर्मा या फिर उनके पति की गिरफ्तारी कर सकती है. लेकिन पूछताछ के बाद सीबीआई ने सबको छोड़ दिया इस चेतावनी के साथ कि जांच के दौरान वगैर सूचना के उन्हें कहीं नहीं जाना है.

गौरतलब है कि पूर्व समाज व कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना व बेगूसराय ठिकानों पर भी आज ही एक साथ रेड की गई. वहीं ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु के आवास पर भी छापेमारी की गई. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार मधु के आवास को भी बारीकी से सीबीआई की टीम ने खंगाला. कहा जा रहा है कि सीबीआई टीम को मधु के घर से भी एक फाइल मिली है.

Share This Article