सिटी पोस्ट लाइव : बीएमपी के डीजीपी बिहार को नशामुक्त बनाने के जन-जागरण अभियान को लेकर पिछले दो दिनों से पश्चिम चंपारण में हैं. गुरुवार को बगहा में अपने नशामुक्त अभियान को मुकाम पर पहुंचाने के बाद श्री पाण्डेय आज शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे हैं. मोतिहारी में नशामुक्त बनाने के लिए आयोजित जन-जागरण अभियान में हजारों पुरुष और महिलायें शामिल हुईं. युवाओं का उत्साह देखने लायक था. बीएमपी के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह उनका या सरकार का कार्यक्रम नहीं है. यह आम जनता के लिए आम जनता द्वारा चलाया जानेवाला अभियान है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवा वर्ग इस अभियान से जुड़ रहा है और रूचि दिखा रहा है, अब बिहार को नशामुक्त बनने से कोई रोक नहीं सकता .
बीएमपी के डीजीपी से जब पत्रकारों ने पूछा कि शराब के अवैध कारोबार में पुलिसवालों की संलिप्तता सामने आ रही है, श्री पाण्डेय ने कहा कि जनता से आग्रह है कि ऐसे पुलिस कर्मियों की वह पहचान करे, उनके खिलाफ प्रमाण के साथ शिकायत करे. उन्होंने कहा कि शराब के कारोबार में शामिल पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त होगें और उन्हें जेल भेंज जाएगा. पाण्डेय ने कहा कि शराब माफिया, शराबियों और पुलिसवालों की कारवाई पर नजर रखने के लिए वो हर जिले में यूथ ब्रिगेड बना रहे हैं. यह यूथ ब्रिगेड ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाएगा.उनके खिलाफ सबूत जुटाएगा .श्री पाण्डेय ने कहा कि पुलिस वाला हो या कोई भी हो जो शराबबंदी कानून का उल्लंघन करेगा ,उसे सरकार नहीं बख्शेगी.
बीएमपी के डीजीपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान उसके काम से बनती है. उन्होंने कहा कि हर आदमी अच्छा होता है. उसमे बुराई के साथ अच्छाई भी होती है. लेकिन अगर वह शराब की लत पकड़ लेता है तो बुराई उसके ऊपर हावी हो जाती है. बुराई को अपने ऊपर हावी होने से रोकने के लिए नशे से दूर रहना होगा. उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है. पूरी दुनिया की नजर भारत पर है. यहाँ के युवाओं को नशे की गिरफ्त में जकड़ने की अन्तराष्ट्रीय शाजिश चल रही है. अगर ये युवा वर्ग नहीं बचेगा तो भारत का भविष्य भी नहीं सुधरेगा. उन्होंने कहा कि अच्छे लोग भी भांग, गांजा और शराब जैसे मादक चीजों के प्रभाव में बड़े बड़े अपराध कर देते हैं. नशा उनके सोंचने समझने की शक्ति ख़त्म कर देता है.
डीजीपी को जिले में बनाना था 100 युवाओं का यूथ ब्रिगेड लेकिन इसमे शामिल होने के लिए आ गए 700 से ज्यादा यूथ .पाण्डेय ने कहा कि इनमे से वैसे युवाओं की पहचान की जायेगी जो सामाजिक हैं, समाज में सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं. उन सभी युवाओं को यूथ ब्रिगेड में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति बिहार को नशामुक्त बनाने के अभियान से जुड़ना चाहता है, यह एक शुभ संकेत है. युवाओं को इसलिए यूथ ब्रिगेड में शामिल किया जा रहा है कि वो भागदौड़ कर सकते हैं. उनमे बदलाव लाने का जूनून होता है. अगर किसी देश और राज्य की तक़दीर कोई बदल सकता है तो वह युवा वर्ग ही है. उन्होंने कहा कि यह वहीं चंपारण की धरती है ,जहाँ से देश को गुलामी से आजादी दिलाने के लिए आन्दोलन की शुरुवात हुई थी. यहीं से बिहार को नशामुक्त बनाने का अभियान शुरू हो रहा है. यह अभियान आनेवाले दिनों में देश के लिए एक मिसाल बनेगा. बिहार को युग युग तक शराबबंदी के लिए याद किया जाएगा.
विकाश चन्दन की रिपोर्ट