City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना आवास समेत 5 जगहों पर सीबीआई का छापा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव( अशोक कर्ण ): मुजफ्फरपुर महा-रेपकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज एक्शन में है. सीबीई ने एकसाथ राजधानी पटना समेत कई जगहों पर एकसाथ धावा बोला है.पटना में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर पर सीबीआई पहुंची है. वहीं ब्रजेश ठाकुर के करीबी सुमन शाही से भी पूछताछ हो रही है.मुजफ्फरपुर में सीबीई की टीम ब्रजेश ठाकुर के बहनोई से भी पूछताछ कर रही  है.बेगूसराय में भी पूर्व मंत्री के घर छापा जारी है.सुबह सुबह पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पटना और बेगूसराय स्थित घर पहुँच गई है. सीबीआई की टीम ने आज अहले सुबह उनके सरकारी आवास पर छापा मारा है. मंजू वर्मा के आवास के अंदर सीबीआई के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हैं. मंजू वर्मा और वहां मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ पूछताछ जारी है. मंजू वर्मा के घर के अंदर सीबीआई की टीम है तो बाहर सुरक्षा के लिए पटना पुलिस तैनात है.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आज शुक्रवार को सीबीआई की टीम सुमन शाही के घर पर पहुंची है. इस मामले में सीबीआई कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. आपको बता दें कि जिस सुमन शाही के घर पहुंची है वो मामले में मेन आरोपी ब्रजेश ठाकुर का करीबी बताया जा रहा है. सीबीआई की टीम उसके घर की तलाशी ले रही है.सूत्रों के अनुसार मंजू वर्मा के सरकारी आवास पर एक एक चीज सीबीआई की टीम खंगाल रही है. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है ,मंजू वर्मा बार बार अपने खिलाफ राजनीतिक शाजिश की बात कह रही हैं. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका केंद्र के मालिक ब्रजेश ठाकुर के साथ मंजू वर्मा के पति का संबंध उजागर होने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मंजू वर्मा के पति पर आरोप है कि वो बालिका गृह जाते थे. ब्रजेश ठाकुर के लगातार संपर्क में थे और उसके साथ अक्सर दिल्ली जाया करते थे.

गौरतलब है कि  बालिका गृह कांड की जांच कर रही सीबीआई  गुरुवार को एक बार फिर सिविल कोर्ट पहुंची थी. सीबीआई के आईओ व अधिकारी स्पेशल लोक अभियोजक (पीपी) से मिले. संभावना जतायी गई कि सीबीआई ने स्पेशल पीपी से मिलकर केस पर विस्तार से मंथन किया. रिमांड, वारंट, केस ट्रांसफर सहित अन्य कानूनी प्रक्रियाओं पर चर्चा की. स्पेशल पीपी से मिलने के पश्चात टीम वापस लौट गई. इसके बाद दोबारा टीम के दोपहर में आने की चर्चा रही. हालांकि, सीबीआई की ओर से विशेष पॉक्सो कोर्ट व स्पेशल सीबीआई कोर्ट में किसी तरह के कागजात नहीं सौंपे गए हैं.

सूत्रों के अनुसार अबतक की पूछताछ व छानबीन से मिले साक्ष्य के आधार पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ब्रजेश ठाकुर के फरार चल रहे करीबियों और सेवा संकल्प व विकास समिति के अन्य सदस्यों व कर्मियों से पूछताछ के लिए वारंट ले सकती है. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई शहर से लेकर पटना व दिल्ली तक कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है. उसको लेकर कोर्ट से उनलोगों के खिलाफ नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जा सकती है. आज सीबीआई की टीम के मंजू वर्मा के घर पहुँचने के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई मंजू वर्मा से अपने पति को पूछताछ के लिए सामने लाने को कह रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.