City Post Live
NEWS 24x7

सृजन घोटाला : तेज हो गई है सीबीआई जांच, एजेंसी ने दर्ज किये 9 नए मामले

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : ऑडिट रिपोर्ट के बाद चारा घोटाला को भी पीछे छोड़ देनेवाले 1900 करोड़ के पार पहुंच चुके सृजन घोटाला मामले में सीबीआई जांच तेज हो चुकी है. सीबीआई ने इस मामले में 9 नए मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ बड़ोदा के अज्ञात अफसर, इंडियन बैंक और सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज की गई है. इन सब पर अपराधिक षड़यंत्र, धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज हुआ है.

गौरतलब है कि सीबीआई ने सृजन मामले में 9 FIR पटना में दर्ज किये हैं भागलपुर के सबौर स्थित सृजन NGO का घोटाला जो 1600 करोड़ का बताया जा रहा था वह सरकारी ऑडिट में बढ़ते-बढ़ते 1900 करोड़ तक पहुँच गया है. पहले यह घोटाला 1600 करोड़ बताया जा रह था. सरकार की ऑडिट रिपोर्ट में यह आंकड़ा बढ़कर 19 00 करोड़ तक पहुँच चूका है. 625 पेज की ऑडिट रिपोर्ट तैयार  करने में करीब 11 महीने लगे हैं. माना जा रहा है कि सृजन कांड की जद में अभी कई और डीएम और अफसर आएँगे.

पिछले साल अगस्त माह में घोटाला उजागर होने के बाद सरकार ने ऑडिट कराने का निर्देश दिया था. इससे पहले सीबीआइ की जांच में 1600 करोड़ के करीब सरकारी राशि की अवैध निकासी का पता चला था. अब घोटाले का आकार 300 करोड़ और बढ़ गया है. यह रिपोर्ट निबंधक, सहयोग समितियों को पटना में सौंपी गई है. रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए निबंधक ने सात सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है.इस मामले में कई आईएएस अधिकारी और नेताओं के फंसने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि इस मामले की जांच में विपक्ष कोताही बरतने का आरोप एजेंसी पर लगा चूका है. विपक्ष का आरोप है कि इसमे कई बड़े नेता शामिल हैं, जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले की कोर्ट से निगरानी की मांग विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.