City Post Live
NEWS 24x7

नशामुक्त बिहार बनाने का अलख जगाने बगहा पहुंचे गुप्तेश्वर पांडेय, पूरे बिहार में बना रहे यूथ ब्रिगेड

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर बीएमपी का नशामुक्त बिहार बनाने के लिए जन-जागरण अभियान जारी है. मगध के कई जिलों में जागरण- अभियान चलाने के बाद आज बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय पश्चिम चंपारण के दौरे पर हैं. शराबबंदी ​को सफल बनाने के जन-जागरण अभियान में जुटे बीएमपी के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला है. यह सीधे युवाओं के भविष्य से जुड़ा है. इसे सफल बनाने के लिए जनता की सहभागिता बेहद जरुरी है. लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए बिहार सैन्य पुलिस बल की तरफ से राज्य में 500 जन जागरण सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

गुरुवार को जन-जागरण अभियान शुरू करने बगहा पहुंचे गुप्तेश्वर पाण्डेय ने कहा कि नशाबंदी को को सफल बनाने के लिए वो हर जिले में यूथ ब्रिगेड  बना रहे हैं. इस यूथ ब्रिगेड में 100 से लेकर 200 युवा शामिल होगें. ये युवा शराब के कारोबारियों के साथ साथ वैसे पुलिसकर्मियों पर भी नजर रखेगें जो शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. गुप्तेश्वर पांडेय की बगहा में सुबह गुरुवार को 10 बजे से बगहा में सभा होगी. शुक्रवार को 2 बजे बेतिया नगर भवन में सभा होगी. 17 अगस्त को 12 बजे गोपालगंज के नगर भवन में कार्यक्रम होगा. द 18 अगस्त को 1 बजे सीवान नगर भवन में तथा 18 अगस्त को 2 बजे छपरा एकता भवन में सभाएं होंगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से गरीब परिवार के लोगों को उजड़ने से बचाया गया है. इतना ही नहीं, इससे सामाजिक क्षेत्र में नया संचार पैदा हुआ है.

उन्होंने कहा कि यह सभी लोग जानते हैं कि शराब के सेवन से व्यक्ति का दिमाग विचलित हो जाता है और उसका सीधा असर मन पर पड़ता है. सरकार ने यह निर्णय आम जनों के व्यापक हित में लिया है. इससे बिहार के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. सरकार चाहती है कि जनता खुद इसके प्रति जागरूक हो और खुद तो इसका त्याग करें ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें.

गौरतलब है कि बिहार सैन्य पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पूरे बिहार में शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन-जागरण अभियान चला रहे हैं. युवाओं में नशामुक्ति अभियान के प्रति में जागरूकता पैदा करने के लिए  गुप्तेश्वर पांडेय  बिहार के 38 जिलों में 500 सभाएं करेगें. उठ  ब्रिगेड में पुरुष के साथ ही महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है.

खास बात कि डीजीपी के इस अभियान का लोग जबर्दस्त स्वागत कर रहे हैं. इसमें उन्हें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसी माह के पहले सप्ताह में गया, जहानाबाद ,बक्सर और रवल जिले में आयोजित इस अभियान से हजारों लोग जुड़े हैं . वे जहां भी जा रहे हैं वहां उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. बिहार सैन्य पुलिस का भी कहना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक वह शराबबंदी का अलख जगाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.