City Post Live
NEWS 24x7

स्वतंत्रता दिवस पर हमले की फिराक में जैश के आतंकी, हाई अलर्ट जारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

स्वतंत्रता दिवस पर हमले की फिराक में जैश के आतंकी, हाई अलर्ट जारी

सिटी पोस्ट लाइव : देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आतंकी साया मंडरा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खबरों के मुताबिक जैश ए मोहम्मद 15 अगस्त पर दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में है। इस प्लान का मास्टर माइंड जैश कमांडर इब्राहिम पंजाबी है। इसके लिए जैश ए मोहम्मद के 4 आतंकी जम्मू कश्मीर के रास्ते जुलाई में ही दिल्ली भेजा गया था।इनमें चार आतंकियों में से एक का नाम शम्स बताया जा रहा है जो कि पेशावर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि ये चारों आतंकी दिल्ली आ चुके हैं और अलग अलग जगहों पर हमले कर सकते हैं। स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी खुफिया एजेंसियों के जरिए मिली है। दिल्ली में पहले से ही कड़ी सुरक्षा रखी गई थी लेकिन अब इस अलर्ट के बाद सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता कर दिया गया है। दिल्ली में लाल किला, संसद भवन, राष्ट्रपति भवन समेत कई इलाकों में पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है।देश की राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने छह तारीख को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को धर दबोचा। पकड़े गए आतंकी का नाम हबीबुर रहमान उर्फ हबीब बताया गया था। इसके बाद से स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है। ऐसे में देश भर में किसी अनहोनी घटना को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मिली जनकारी के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी भी 15 अगस्त को बड़े हमले की साजिश कर रहा था।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.