सिटी पोस्ट लाइव ( सोमनाथ ) :15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस बेहद अलर्ट है.स्वतन्त्र दिवस के तीन दिन पहले बिहार के सभी जेलों में छापेमारी करने के बाद अब वहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. राज्य के चार सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों यथा गया, औरंगाबाद, जमुई और लखीसराय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस व सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. खासकर उन स्थानों पर जहां नक्सली पिछले कई दशक से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोहों के बहिष्कार का एलान करते रहे हैं.
15 अगस्त को पुरे राज्य में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. ऐसे में हजारों की संख्या में लोग एक जगह उत्सव मनाने के लिए जमा होते हैं. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय वारदात न हो इसको ध्यान में रखते हुए हर संवेदनशील ईलाकों में पुलिस बल की आज से ही भारी संख्या में तैनाती कर दी गई है.
प्रदेश में गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है . स्वतंत्रता दिवस की 71वीं वर्षगांठ से पहले बिहार को ‘हाईअलर्ट’ कर दिया गया है. राज्य के संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां चप्पे-चप्पे पर राज्य पुलिस बल और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती शुरू कर दी गई है. सोमवार की सुबह पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल हुई जिसमें पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. एसएसपी पटना मनु महाराज ने कहा कि सीसीटीवी से पूरे गांधी मैदान के निगरानी की व्यवस्था की गई है. पुलिस पूरे गांधी मैदान की छानबीन कर रही है. डॉग और बम स्क्वाड की टीम की मदद ली जा रही है.सिनेमा घरों में विशेष सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी किया गया है.
राज्य के नक्सल प्रभावित सभी 16 जिलों में पुलिस व सुरक्षा बलों की गश्त तेज कर दी गई है. बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन से खुलने व पहुंचने वाली ट्रेनों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित इलाकों के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बिहार से लगी पड़ोसी देश नेपाल की करीब 750 किलोमीटर खुली अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई है. सीमा से लगे सभी सात जिलों में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
Comments are closed.