City Post Live
NEWS 24x7

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप, बीजेपी पर निशाना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप, बीजेपी पर निशाना

सिटी पोस्ट लाइव : लखनऊ स्थित सपा पार्टी कार्यालय में सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बाराबंकी के 14 और सीतापुर के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के टॉपर्स को हम लैपटॉप देकर प्रदेश सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. हम कम बच्चों को लैपटॉप दे पाए है, सरकार आगे आए और बच्चों से किए वादों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप घर में पहुंचता है तो बच्चों के साथ परिवार भी आगे बढ़ता है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि रायबरेली का एम्स आज शुरू हो गया है. आखिरकार एम्स के लिए जमीन तो हमने ही दी थी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में भी समाजवादी सरकार ने जमीन दी थी पर उसके काम का कुछ अता-पता ही नहीं. अखिलेश ने कहा कि आज सरकार मुद्दों से हट रही है. वे पुरानी बातों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

सपा अध्यक्ष ने कहा, जनता की समस्याओं के निदान पर सोचने के बजाय बीजेपी नेतृत्व बस मुद्दों को भटकाने की ही कवायद करता रहता है . मेरठ में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की मीटिंग में सिर्फ विपक्ष को कोसने व सामाजिक नफरत की पॉलिटिक्स को धार देने की ही प्रयास की गई . गरीबों, पीड़ितों, वंचितों तथा समाज के निर्बल वर्गों के लिए उसमें कोई संदेश नहीं .

लोक लुभावन घोषणाओं के साथ हिटलर के प्रचार मंत्री गोएबल्स की राह पर चलते हुए एक झूठ को सौ बार दुहराने की कला में पारंगत बीजेपी नेतृत्व अब चाहे जितने जतन कर ले, उत्तर प्रदेश में रैली, मंथन व विश्राम की परंपरा अपना ले, 2019 के चुनावों में जनता किसी भी तरह उनको समर्थन देने से रही.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.