सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय मंत्री व एलजेपी सुप्रीमो पासवान ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में राज्य सरकार द्वारा की गई कारवाई की सराहना करते हुए उसके ऊपर राजनीति करने के लिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.दरअसल, मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हे पासवान दलित सम्मलेन में गए थे .सूत्रों के अनुसार पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर सुबह सुबह ही पहुंचे थे.उनके साथ उनके भाई रामचंद्र पासवान, बेटे चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस भी थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वे लोग काफी देर तक वहां बैठे और कई मुद्दों पर बात हुई. हालांकि बताया गया कि रामविलास पासवान की नीतीश कुमार के साथ यह औपचारिक मुलाकात थी. वैसे उम्मीद की जा रही है कि दलित मुद्दों, मुजफ्फरपुर मामला आदि पर औपचारिक बातें हुई हैं.
इसके बाद एसकेएम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार की तारीफ की तथा कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में नीतीश सरकार सही काम कर रही है. ऐसे में विरोधियों की यह मांग कि सीएम इस्तीफा दें, हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि सही दिशा में कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में नीतीश कुमार को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है.
उन्होंने मुजफ्फरपुर की घटना को शर्मसार बताया तथा विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इससे भी ज्यादा शर्म की बात यह है कि ऐसे संवेदनशील मसले पर विपक्ष के नेता जंतर-मंतर से सियासत कर रहे हैं. इसके पहले उन्होंने दलित एक्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी प्रशंसा की.
Comments are closed.