जमीन विवाद में शिक्षक पर पोते ने चलाई गोली, पुलिस ने दादा को भेजा जेल
रिटायर्ड सचिवालय सेक्रेटरी लक्ष्मण झा गए जेल
जमीन विवाद में शिक्षक पर पोते ने चलाई गोली, पुलिस ने दादा को भेजा जेल
सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : बीते शाम सदर थाना के कायस्थ टोला में जमीन विवाद में सत्यम झा ने अपने पड़ोसी महेश साह जो नवहट्टा मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं, उन्हें घर से बुलाकर जांघ में गोली मार दी। गम्भीर स्थिति में उन्हें सहरसा के निजी गायत्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर रंजेश कुमार सिंह ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस मामले में आरोपी चिन्हित है, जिसे मुहल्ले के लोगों ने भी देखा था। लेकिन जख्मी के परिजनों ने कई लोगों को आरोपी बना डाला। ऐसे में मुख्य आरोपी सत्यम झा की जगह पुलिस ने उसके दादा लक्ष्मण झा को, जो पटना सचिवालय से सेक्रेटरी पद से रिटायर हुए हैं, उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस की यह कार्यशैली कहीं से भी जायज नहीं है। अब आरोप लगाने भर से जेल भेजना पुलिस की एक तरह से दादागिरी है।
पुलिस के आलाधिकारी जांच करते और अगर कोई ऐसी बात सामने आती,तो दादा को जेल भेजा जा सकता था। लेकिन जब पूरे मोहल्ले वासियों ने इस गोलीबारी को देखा, तो एक शिक्षित और सेवानिवृत सरकारी कर्मी को इस तरह से जेल नहीं भेजा जाना चाहिए।पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में तत्परता दिखाती और फिर कानून उसे जो सजा देती,हम उसका स्वागत करते। हमने कई ऐसे मामले देखे हैं जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें बाद में कई आरोपियों को पुलिस के बड़े अधिकारियों ने निर्दोष बताते हुए उन्हें आरोपमुक्त किया है। लगता है इस मामले में लेन-देन में कहीं कोई बड़ी कमी हुई है जिससे कसूरवार पोते की जगह सम्मानित दादा को बेड़ियों में जकड़े हुए जेल जाना पड़ा है।
सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Comments are closed.