City Post Live
NEWS 24x7

बिहार समेत 16 राज्यों में अगले दो दिनों तक जारी रहेगी बारिश, केरल में मची तबाही

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक के तटीय इलाके समेत तमिलनाडु और केरल में जगह-जगह भारी बारिश होने की मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. .

स्काइमेट ने के अनुसार  मानसून विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर सामान्य रहेगा. इन सभी क्षेत्रों में मध्यम बारिश होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहेगा.हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय में भारी बारिश की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अंडमान निकोबार, कर्नाटक और केरल में भी भारी बारिश की संभावना है.ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

मानसून के दौरान अब तक सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 700 से ज्यदा लोगों की मौत हो चुकी है. गृह मंत्रालय के एनईआरसी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 171 लोगों, पश्चिम बंगाल में 170 लोगों, केरल में 178 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हो चुकी हैं. गुजरात में 52 लोगों, असम में 44 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है. राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 26 लोग लापता भी हुए है. जिनमें से केरल में 21 लोग और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता हुए. जबकि 244 अन्य लोग घायल हुए हैं.केरल में अभी भयानक तबाही मची हुई है.लाखों लोग बाढ़ से बेघर हो चुके हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.