तमिलनाडु के राज्यपाल की हरकतों से नाराज हुई महिला पत्रकार

City Post Live - Desk

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एक महिला पत्रकार के गाल को सहलाने को लेकर विवादों में फंस गए, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है। मंगलवार को ‘डिग्री के लिए सेक्स’ केस में आरोपी महिला के बयान पर घि‍रने के बाद बनवारी लाल पुरोहित ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई एक महिला पत्रकार ने जब उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब देने की बजाय उसका गाल सहला दिया। जिससे वहां मौजूद हर शख्स चौंक गया।बनवारी लाल पुरोहित की इस हरकत से वह महिला पत्रकार काफी असहज महसूस करने लगी।

इस मामले के बारे में बात करते हुए महिला पत्रकार ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने अपना मुंह कई बार धोया लेकिन उसके बाद भी वो इस बात को भूल नहीं पा रही हैं। महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यम ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘इस घटना के बाद मैनें अपना चेहरा कई बार धोया लेकिन मैं अभी भी असहज महसूस कर रही हूं। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की इस हरकत से मैं काफी गुस्सा हूं। हो सकता है कि गाल सहलाना उनके लिए प्रोत्साहन का तरीका हो और दादाजी जैसा रवैया हो लेकिन मेरे अनुसार आप गलत हैं।’

 

Share This Article