City Post Live
NEWS 24x7

कौन हैं मणि यादव, क्यों हैं उनसे तेजप्रताप खफा और कैसे आ गए विरोधियों के निशाने पर?

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव ( सोमनाथ ) : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी के हाथ में पार्टी की कमान है. तेजस्वी लालू यादव की  उम्मीदों पर हर तरह से खरा उतर रहे हैं.लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी मुसीबात उनके निजी सहायक मणि यादव बने हुए हैं. मणि यादव की वजह से तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के निशाने पर तो हैं ही साथ ही अपने राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर भी उन्हीं की वजह से आ गए हैं.

आखिर कौन हैं मणि यादव? क्या प्रॉब्लम है ,उनसे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को? क्यों इतने करीब हैं मणि यादव तेजस्वी यादव के? ये सवाल आज सबके जेहन में उठ रहे होंगें. आज आपको सिटी पोस्ट लाइव बता रहा है मणि यादव के बारे में और उनको लेकर उठ रहे विवादों के बारे में. लालू यादव के परिवार के अभिन्न अंग बन चुके हैं मणि यादव. मणि यादव अकेले लालू परिवार की सेवा में नहीं हैं.उनके साथ उनके दो और भाई इस परिवार की सेवा में वर्षों से हैं. लेकिन ये चर्चा में आये हैं तेजस्वी यादव के सक्रीय राजनीति में आने के बाद.

मणि यादव लोगों की नजर में पहलीबार तब आये जब लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तेजप्रताप यादव का आरोप था कि मणि यादव उनकी माँ राबडी देबी और तेजस्वी को उनके खिलाफ भड़काते रहते हैं. अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर उनके और तेजस्वी के बीच लड़ाई लगाते रहते हैं. तेजस्वी यादव ने फेसबुक पोस्ट के जरिये मणि यादव और उनके भाइयों पर अपने खिलाफ अफवाह फैलाए जाने का आरोप लगाया.उन्होंने लिखा कि ये उन्हें पागल कहते हैं, जोरू  के गुलाम कहते हैं. तेजप्रताप के निजी सहायक ने कहा कि मणि यादव उनके दो भाई नागमणि और ओमप्रकाश ऐसे सांप हैं जो लालू परिवार को डंस रहे हैं.

मणि यादव अपने दोनों भाइयों  नागमणि और ओमप्रकाश के साथ लालू परिवार से वर्षों से जुड़े हुए हैं. तीनों का लालू परिवार में दखल इसलिए ज्यादा है, क्‍योंकि सभी राबड़ी देवी के गांव से हैं. रिश्ते में भी कुछ लगते हैं. राबड़ी देवी इनको मानती हैं और ये हमेशा राबडी देबी के आसपास रहते हैं. मणि के दूसरे भाई नागमणि सीधे राबड़ी देवी का काम देखते हैं. जानकार मैडम का पीए ही मानते हैं. तीसरा भाई ओमप्रकाश पहले तेजप्रताप यादव के साथ जोड़े गए थे. जब वे महागठबंधन की सरकार में बिहार के हेल्‍थ मिनिस्‍टर थे, तब ओमप्रकाश तेजप्रकाश के पीए थे. पर, अब तेजप्रताप को ओमप्रकाश बिलकुल पसंद नहीं हैं. इनको लेकर  लालू फैमिली में कई बार बखेड़ा हो चुका है, जिसे लालू यादव ने समय-समय पर बहुत मुश्किल से संभाला है.

लालू यादव ने तेजप्रताप को तो संभाल लिया लेकिन विरोधियों को कैसे संभालेगें .अब जिस तरह का आरोप मणि यादव पर लगा है उसको तेजस्‍वी यादव घिरते नजर आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर महापाप मामले में वे जितने नीतीश कुमार की सरकार के प्रति अग्रेसिव हैं, उतने ही मणि यादव की चर्चा होते ही बैकफुट पर चले जाते हैं. अपने पति को लेकर जैसे मंजू वर्मा का जवाब था, वैसा ही राजनीतिक जबाब तेजस्वी यादव देकर बचते नजर आते हैं. अब सिर्फ जदयू ही नहीं सीपीआई (एमएल) के नेता दीपांकर भट्टाचार्या भी तेजस्‍वी यादव से मणि यादव से निजात पाने की सलाह दे दी है.

दरअसल, जेडीयू के प्रवक्‍ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने मणि यादव के खिलाफ देह व्यापार के मामले में आरोपी होने का खुलासा किया है.  मणि यादव के विरुद्ध कई साल पहले पटना के गांधी मैदान थाने में दर्ज एक मामला  सामने आया है. यह केस देह व्‍यापार के संगीन आरोप में मणि यादव व अन्‍य के खिलाफ दर्ज किया गया था. पुलिस ने मणि यादव को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. पटना पुलिस ने मणि यादव व अन्‍य के विरुद्ध चार्जशीट भी दायर की थी. अब जब मुजफ्फरपुर महापाप मामले में तेजस्‍वी यादव बेहद आक्रामक हैं ,ऐसे में जेडीयू मणि यादव को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव की घेराबंदी में जी-जान से जुटा है.

मणि यादव विरोधी दल के नेता तेजस्‍वी यादव के अभी सबसे भरोसेमंद हैं. मणि के जरिये ही कोई भी व्यक्ति तेजस्वी तक पहुँच सकता है. दोनों रिश्तेदार भी हैं और लंबे अर्से से साथ हैं. लेकिन अब तेजस्वी यादव के लिए मणि यादव को अपने साथ रख पाना आसान नहीं होगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.