13 मरीजों की जान लेकर ख़त्म हो गई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, दो दिनों से जारी थी हड़ताल
मेडिकल कॉलेज में जारी हड़ताल खत्म, ड्यूटी पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गये डॉक्टर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों में दो दिनों से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार की देर रात से ख़त्म हो गई है. इस हड़ताल से मरीजों की हालत लगातार बिगड़ रही थी.इस हड़ताल ने अबतक आधे दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.हड़ताल की वजह से अस्पताल के इमरजेंसी और ओपीडी विभाग भी बुरी तरह से प्रभावित होने से ईलाज के अभाव में 13 मरीजों के मरने की खबर है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन यह मानने को तैयार नहीं कि ईलाज के अभाव में मरीजों की मौत हुई है.लेकिन अस्पताल प्रबंधन एनएमसीएच में उस लड़की की मौत को कैसे झुठला पायेगा जिसे बिच्छू ने डंक मार दिया था और डॉक्टरों ने ईलाज करने से मन कर दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.
सूत्रों के मुताबिक इस हड़ताल के दौरान 13 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई है और 50 से ज्यादा ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 400 से ज्यादा मरीज अस्पतालों से पलायन कर चुके हैं. जूनियर डिपार्टमेंट को मनाने में स्वास्थ्य महकमा असफल रहा था.
गौरतलब है कि बिहार के तीन बड़े मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों को मनाने में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ उनकी वार्ता विफल हो गई थी. इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया था. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जूनियर डॉक्टरों को आश्वासन दिया था लेकिन जेडीए को सरकारी आश्वासन पर भरोसा नहीं था.
एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर की पिटाई के विरोध में गुरुवार को राजधानी पटना के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए थे. पटना में जूनियर डॉक्टरों की ये हड़ताल अब जानलेवा साबित हो रही थी. डॉक्टर दोषियों की गिरफ्तारी और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे थे.इस हड़ताल से निबटने की सरकारी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी.मरीज अस्पताल से नाम कटा कर भाग रहे थे और जो कहीं नहीं जा सकते थे मरने का इंतज़ार कर रहे थे .
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएमसीएच और एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा. डॉक्टरों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया था कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने आरोपियों पर ठोस कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया था.
Comments are closed.