सिटी पोस्ट लाइव( सोमनाथ ) : गुरुवार को दो बाइकर्स गैंग के बीच के गैंगवार से राजधानी थर्रा गई थी. गुरुवार को दोपहर में राजधानी के राजीव नगर-दीघा के बीच में किंग्स ऑफ़ पटना और माइंस गैंग के नाम से कुख्यात दो बाइकर्स गैंग के बीच हिंसक झड़प सरेआम दिन दहाड़े शुरू हो गई. शुरुवात मारपीट से हुई और बात पहुँच गई गोलीबारी तक .दोनों बाइकर्स मरने मारने पर उतारू हो गए. दोनों तरफ से दनादन गोलियां चलने लगीं .
दरअसल, इस लड़ाई की वजह दो स्कूलों के छात्रों के बीच की लड़ाई थी. किंग्स ऑफ़ पटना के बाइकर्स गैंग ने माइंस गैंग के एक लड़के की शास्त्री नगर में पिटाई कर दी थी जिसका बदला लेने के लिए माइंस बाइकर्स गैंग ने किंग्स ऑफ़ पटना बाइकर्स गैंग को चुनौती दे दी .लड़ाई की जगह तय हो गई .गुरुवार को दोनों बाइकर्स गैंग के लोग तय समय और तय जगह पर पहुँच गए. माइंस गैंग के बाइकर्स ने गैंग ऑफ़ पटना के बाइकर्स का पीछा करना शुरू किया . रूपसुपर थाना के तहत दीघा जाने वाली नहर रोड में माइंस गैंग के बाइकर्स गैंग ने किंग्स ऑफ़ पटना के बाइकर्स गैंग की घेराबंदी कर दी. शुरू हो गई दोनों बाइकर्स गैंग के बीच फ़िल्मी अंदाज में भिडंत .जमकर दोनों तरफ से गोलियां चली .इस ताबड़तोड़ फायरिंग में गोली लगने से किंग्स ऑफ़ पटना बाइकर्स गैंग के तीन लड़के घायल हो गए.घायल होनेवालों में गैंग के लीडर शुभंकर, पियूष और अभिषेक है. किसी की कमर में तो किसी की जांघ में गोली लगी.
मामले की जानकारी मिलने पर पटना पुलिस के कई थानों की टीम पहुंची. मौके वारदात से पुलिस ने गोली के 4 खोखे बरामद किए. घायल लड़कों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पूरे मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.पता चला कि इस गैंगवार की वजह राजवंशी नगर स्थित डीएवी स्कूल के 12th में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट से जुड़ा है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक स्टूडेंट ने किंग्स ऑफ़ पटना के लीडर शुभंकर से मदद मांगने पहुँच गया. दूसरे छात्र ने अपने बचाव में माइंस गैंग के जोशी से मदद मांगी .फिर क्या था स्कूल के दो लड़कों के बीच की यह लड़ाई दो बाइकर्स गैंग के बीच की लड़ाई बन गई.
पटना के एसएसपी मनु महाराज का कहना है कि दो स्टूडेंट के विवाद में ये दोनों गैंग कूद गए और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. अब इस मामले में रूपसपुर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.पटना के दो अलग—अलग हॉस्पिटल में इन घायल चारों लड़कों का इलाज चल रहा है. दोनों गैंग के लड़कों ने एक—दूसरे के खिलाफ एफआईआर कराया है. माना जा रहा है कि इस मामले में इलाज के बाद चारों लड़कों की गिरफ्तार होगी. आपको बता दें कि किंग्स ऑफ़ पटना का शुभंकर हो या फिर माइंस गैंग का जोशी,ये दोनों ही कई आपराधिक वारदातों को अंजाम डी चुके हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं.
Comments are closed.