City Post Live
NEWS 24x7

रवि किशन अपनी अगली फिल्म “सनकी दारोगा” में दुष्कर्मियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी लाइव पोस्ट : रवि किशन अपनी अगली फिल्म “सनकी दारोगा” में दुष्कर्मियों के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा.  भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अपनी अगली फिल्म दुष्कर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. रवि किशन की होम प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘सनकी दारोगा’ भी दुष्कर्म के विरोध में ही बनाई गई है. यह फिल्म सात सितंबर को रिलीज होने वाली है.फिल्म के रिलीज होने के पूर्व रवि किशन एक सितंबर से बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे और सिनेमा के साथ-साथ दुष्कर्म के खिलाफ जनजागृति अभियान चलाएंगे.

 

 

रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि – “कुछ पुलिस वाले दुष्कर्म के मामले को भी नजरअंदाज करते हैं जबकि वे चाहे तो ऐसे लोगों के दिल में दहशत पैदा कर इन घटनाओं को रोका जा सकता है. कुछ ऐसी ही कहानी लेकर वो फिल्म सनकी दारोगा लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म सात सितंबर से देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. “रवि के निजी प्रचारक रंजन सिन्हा ने बुधवार को बताया कि इस दौरान वे सात दिनों तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगे.

सनकी दारोगा में रवि एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखेंगे. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. सनकी दारोगा के विषय में रवि बताते हैं, “इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों के बीच एक संदेश देने की कोशिश की गई है. हमारे देश में तेजी से जो ऐसे अपराध हो रहे है अगर उसको रोकना है तो देश के कानून व्यवस्था को बदलना होगा.” आपको बता दें कि इस फिल्म को सैफ किदवई ने निर्देशित किया है जबकि रवि किशन इसे खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट अंजना सिंह नजर आएँगी. इसके साथ ही पप्पू यादव ने फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें – इंपोर्टेड कपड़े हुए महंगे,सरकार ने 328 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर आयात शुल्क 20% बढ़ाया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.