City Post Live
NEWS 24x7

NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, रजिस्ट्रेशन काउंटर किया बंद

इमरजेंसी सेवाओं को किया बाधित, मरीज परेशान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

NMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, रजिस्ट्रेशन काउंटर किया बंद

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के सरकारी अस्पताल एनएमसीएच में मंगलवार को परिजनों ने जमकर बवाल मचाया. डॉक्टरों के साथ मारपीट की और जो भी बीच बचाव करने आया उसे भी नहीं बख्शा. आधे घंटे तक अस्पताल में उत्पात मचाने के बाद जाते जाते हवा में फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इस मारपीट की घटना के बाद नाराज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसी को लेकर बुधवार को भी अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर रखा है. जानकारी अनुसार डॉक्टरो ने रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करवा दिया है. इतना ही नहीं इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से ठप्प है. जिससे मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी मरीजों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है.बताते चलें कि एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट करने वालों पर FIR दर्ज कर 24 घंटे में उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी. ऐसा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. वहीँ जानकारी अनुसार इस हड़ताल में एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में पीएमसीएच और डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी आ गए हैं. जिसके बाद से अस्पताल रण क्षेत्र में बदल गया है. NMCH में जहां जूनियर डॉक्टर लगातर हंगामा मचा रहे हैं तो वहीं कुछ मरीज ऐसे हैं जिनकी हालत काफी ख़राब है. रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने से और इमरजेंसी सेवा बाधित करने के कारण मरीज भी बेहद खफा हैं.गौरतलब है कि मंगलवार को एनएमसीएच में डॉक्टरों के साथ मारपीट के कारण डॉक्टरों ने हड़ताल किया है. डॉक्टरों के अनुसार मंगलवार सुबह 11 बजे गर्दनीबाग से एक ब्रेन हेमरेज की मरीज आई. उसकी हालत बहुत खराब थी. कुछ घंटो में मर गई. उसके परिजनों को डेथ सर्टिफिकेट दे दिया गया और वो शव को लेकर भी चले गए. लेकिन शाम बजे बजे एक दर्जन लोग फिर से लाश लेकर अस्पताल पहुँच गए. बोला इस महिला को जिन्दा करो. जब डॉक्टर ने कहा कि वह तो सुबह में ही मर चुकी है. मरे हुए मरीज को जिन्दा कैसे किया जा सकता है. फिर क्या था शव के साथ आये लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. डॉक्टर के बचाव के लिए जो भी आया उन्हें भी गुंडों ने नहीं बख्शा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.