सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में भारी बारिश शुरू होने के साथ ही बाढ़ की नौबत आ गई है. पहले लोग सूखा से परेशान थे अब बारिश ने उनका जीना दूभर कर दिया है. तीन चार दिनों की लगातार बारिश से ही बिहार की कई नदियों में उफान आ गया है. गंगा नदी में पिछले एक सप्ताह में 20 फीट पानी बढ़ गया है. इस बढ़ते पानी की वजह से ही एक सप्ताह बाद भी गंगा नदी में गिरी स्कार्पियो का आज एक सप्ताह के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है इस बीच बिहार के कई गावों में बढ़ की नौबत आ जाने की सूचना है.
नदियों का वाटर लेवल बढ़ने से कई गावों में पानी भर चूका है. ताजा तवीर नालन्दा से आई है. नालंदा जिले से. कई गांवों में पानी घुस गया है. गावं में पानी घुस जाने से लोग संकट में हैं. राहत बचाव का कार्य जिला प्रशासन पर शुरू कर दिया गया है . नालंदा जिला प्रशासन के अनुसार जिले में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिले के बिहारशरीफ स्थित पंचाने नदी में बीती रात अचानक तेजी से पानी बढ़ा. बाढ़ का पानी रहुई के दुचन्दपुर गांव में घुस गया है. बाढ़ के पानी से कई तटबंध के टूटने का खतरा पैदा हो गया है.
दुचंदपुर के अलावा बिहारशरीफ के ऊंचे स्थान सलेमपुर मुहल्ले में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी घुसने के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूबने लगी है.ग्रामीण प्रशासन के सहयोग से राहत कार्य में जुटे हुए हैं. रात को नदी में अचानक बढ़े पानी से घर के पास रखे वाहन भी डूब गये हैं. गांव के कई कई घरों समेत सामुदायिक भवन में भी पानी घुस गया है. घरों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय संवाददाता के अनुसार अगर जिला प्रशासन की तरफ से तुरत कोई ठोस कारवाई नहीं की जाती है तो बाढ़ की पानी जिले के रहुई, हरनौत प्रखंड में काफी तबाही मचा सकता है. बाढ़ के पानी की धार लगातार तेज हो रही है.जिलाधिकारी का कहना है कि अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. राहत बचाव कार्य के साथ साथ बढ़ निरोधात्मक कारवाई भी जारी है.
Comments are closed.