City Post Live
NEWS 24x7

चाचा किसी बड़े अफसर को नहीं भेज सकते जेल, उनको ‘थैली’ वही पहुंचाते हैं: तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड मामले में गड़बड़ करनेवालों और गड़बड़ करनेवाले अधिकारियों को जेल भेंज देने की चेतावनी के बाद तेजस्वी यादव ने उनके ऊपर तगड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर नीतीश कुमार के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने अपने टवीट में लिखा है कि ”गड़बड़ करने वाले अंदर जाएंगे: नीतीश कुमार, चाचा, सबसे ज़्यादा गड़बड़ तो आप ही करते है. 3000 करोड़ का सृजन घोटाला हुआ? क्या कोई बड़ा अधिकारी/नेता जेल गया? मुज़फ़्फ़रपुर कांड में भी वही होगा. आप क्लर्क-किरानी को जेल भेज सकते है किसी बड़े अफ़सर को नहीं? आपको थैली वही पहुँचाते है.”

गौरतलब है कि रविवार को  बिहार के मुख्‍यमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग केवल चुनिंदा बुरी चीजों को देख रहे हैं. बकौल नीतीश, ‘जरा पॉजीटिव चीजों को भी आप लोग कृपा करके देख लें. एक आध नेगेटिव चीज हो गया उसी को लेकर चल रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा. उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी अंदर जाएगा.’

मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह बलात्कार मामले को लेकर विपक्ष का लगातार हमला जारी है. अभी दो दिन पहले ही दिल्ली में तेजस्वी यादव ने जंतर मंतर पर धरना का आयोजन किया था. इस धरने में राहुल गांधी ,केजरीवाल से लेकर विपक्ष के तमाम नेता शामिल हुए थे. राहुल गांधी को छोड़कर सबने जमकर नितीश कुमार पर निशाना साधा था. सबने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी.

विपक्ष के हमले का जबाब देते हुए जेडीयू के वरीय नेता केसी त्यागी  ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे और पार्टी उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच को तैयार है. केसी त्यागी ने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री बेहद संवेदनशील हैं और कोई भी फैसला ले सकते हैं लेकिन पार्टी उन्हें किसी कीमत पर इसबार इस्तीफा नहीं देने देगी. सीएम के इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए वरिष्ठ जदयू नेता केसी त्यागी ने यहां जंतर मंतर पर शनिवार को आरजेडी  द्वारा आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने पर कांग्रेस केजरीवाल समेत  सभी  विपक्षी दलों के  नेताओं की निन्दा की.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.