फतुहा में दुकानदार की सरेशाम गोली मारकर हत्या, दहशत में व्यापारी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं.शनिवार को  बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मरकर हत्या कर दी.पुलिस के अनुसार  फतुहा स्टेशन रोड में दरियापुर निवासी रौशन कुमार (18 वर्ष ) जा रहा था ,अचानक उसके ऊपर गोलीबारी शुरू हो गई. अचानक हुई गोलीबारी  से बाजार में अफरातफरी मच गई.इस शूटआउट में रौशन मारा गया.घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. अपराधियों की पहचान  के लिए पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस के अनुसार  रौशन कुमार स्टेशन रोड स्थित मो. शमीम की कपड़े की दुकान में काम करता था. हर दिन की तरह वह दुकान में बैठा था. शनिवार की शाम 4:30 बजे चार की संख्या में बाइक सवार बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे. तीन दुकान के अंदर आए और और एक बाहर ही रुका था. बदमाशों ने रौशन से कपड़ा दिखाने को कहा. जब रौशन कपड़ा लेकर आया तो बदमाशों ने सिर में सटकार गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही रौशन जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.पटना ईलाज के लिए ले जाते समय रस्ते में उसकी मौत हो गई.

रौशन काफी दिनों से अपने मामा के घर फतुहा दरियापुर मोहल्ला में रहता था. फतुहा स्थित स्टेशन रोड रेडीमेड के दुकान में सेल्स मैन की नौकरी करता था. आसपास के लोगों का कहना है वह शात स्वभाव का था. रोते हुए रौशन की नानी रेणू देवी ने बताई कि मेरा बेटा राहुल का एक पड़ोसी की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चलता था. अचानक दोनों तीन चार दिन पूर्व घर से लापता हो गए. तब से लड़की वालों का परिवार हमलोगों के घर पर चढ़कर गालीगलौज और जान मारने की धमकी दे रहा था. इसकी शिकायत फतुहा थाने में की थी. लड़की के परिजनों ने ही मेरे नाती की हत्या कर दी.

 

Share This Article