City Post Live
NEWS 24x7

शेयर बाज़ार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 200 अंक की हुई बढ़ोतरी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: शेयर बाज़ार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 200 अंक की हुई बढ़ोतरी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई हैं. वहीं निफ्टी की शुरुआत 53 अंकों की उछाल के साथ 11,298 के स्तर पर हुई. फिलहाल 9 बजकर 15 मिनत पर निफ्टी 50 अंक की बढ़ोतरी के साथ 11,297.80 पर कारोबार कर रहा है.

 

आपको बता दें कि, निफ्टी की बढ़त में इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, डॉ रेड्डीज लैब, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी, यस बैंक और कोल इंडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका देखी गई. वहीं सेंसेक्‍स को आगे बढ़ाने में वेदांता लिमिटेड, यस बैंक, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी और सन फार्मा की अहम भूमिका रही है.

 

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 68.70 के स्तर पर खुला है. वहीं कल व्यापार युद्ध को लेकर चिंता बढ़ने से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर एक सप्ताह के न्यूनतम स्तर 68.70 पर पहुंच गया था. गुरुवार को iPhone बनाने वाली कंपनी ऐप्पल का शेयर करीब 3% चढ़ा. इसी के साथ एप्पल 1 लाख करोड़ डॉलर (68 लाख करोड़ रुपए) की मार्केट कैप वाली अमेरिका की कंपनी बन गई है. वहीँ गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 7.66 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 25,326.16 पर बंद हुआ. जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 95.39 अंक की तेजी के साथ 7,802.68 पर बंद हुआ. साथ ही S&P 500 13.86 अंक या 0.49% की मजबूती के साथ 2,827.22 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें – लोन लेना हुआ अब महंगा, आरबीआई ने रेपो दर में 25 अंको की वृद्धि.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.