सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया.घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक महिला घायल भी हो गई. घटना मगध मेडिकल थाना के गया- बोधगया सड़क मार्ग के एम्स हॉस्पिटल के पास हुई. सूचना के अनुसार एम्स हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को पूरी तरह से रौंद दिया. इसके बाद ट्रक सड़क के नीचे गढ्ढे में जा गिरा. बाइक पर सवार महिला ट्रक के धक्के से सड़क पर फेंका गई. महिला का पति और भाई ट्रक के नीचे आ गये.घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन से ट्रक को हटाकर शव को निकाला.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग बोधगया के बापू नगर के रहने वाले थे. अपने ससुराल से लौट कर वापस बापू नगर जा रहे थे. पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है. फिलहाल ट्रक मालिक की पहचान की जा रही है.ट्रक ड्राईवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया है.पुलिस के अनुसार बेलगाम रफ़्तार ट्रक ने अचानक संतुलन खो दिया और बाइक को टक्कर मार दी. जिस बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी ,उसके ऊपर महिला अपने पति और भाई के साथ सवार थी.
Comments are closed.