सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के भोजपुर में झाड-फूंक के चक्कर में सांप काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है.भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना के कौशिक दुलारपुर गांव के एक परिवार के तीन लोगों को बीती रात विषैले सर्प ने डस लिया. सांप ने राजेश यादव, दस वर्षीय पुत्र विष्णु तथा आठ वर्षीय पुत्री अंशु को अपना शिकार बनाया. सांप काटने के बाद परिजन सभी को पहले झाड़ फूंक करने के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती स्थान चले गए. लेकिन हालात में सुधार नहीं होता देख वे लोग आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाये गये.
लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में तीनों की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. गंगहर पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि के अंतर्गत सरकारी अनुदान तीन हजार रुपये दिये गये हैं. मृतकों में राजेश यादव, उनका 10 वर्षीय पुत्र विष्णु तथा 8 वर्षीया पुत्री अंशु है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में जहां कोहराम मचा है वहीं गांव के लोग भी सदमे में हैं.
गावं के लोगों का कहना है कि अगर झाडफूंक के चक्कर में यह परिवार नहीं पड़ा होता और सीधे अस्पताल पहुंचा होता तो तीनों की जान बच सकती थी. कुछ ग्रामीणों ने झाड-फूंक का विरोध करते हुए पीड़ितों को अस्पताल ले जाने की सलाह भी दी थी लेकिन उनके परिजन नहीं माने.सांप ने एक ही परिवार के तीन लोगों को एकसाथ कैसे डस लिया अभीतक पता नहींचल पाया है.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.
Comments are closed.