City Post Live
NEWS 24x7

आफत भरी बारिश, राजधानी में पानी से भरे गड्ढे में डूबी 4 साल की मासूम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आफत भरी बारिश, राजधानी में पानी से भरे गड्डे में डूबी 4 साल की मासूम

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में पिछले 4 दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने जहां जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. वही यह बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ा है. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक 4 साल की बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान टीवी टावर के पास स्लम बस्ती निवासी चंदन बिंद की पुत्री कुमुद कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक घर में शौचालय नहीं रहने के कारण कुमुद शौच के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन घर के पास जल जमाव के कारण वह पानी से भरे गड्ढे में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में सरकार और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.बता दें हर साल की भांति इस साल भी जलजमाव के वादे झूठे साबित हुए हैं. राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. वहीँ नगर निगम अबतक इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाई है. रविवार को पानी के गड्डे में डूबकर 4 वर्षीय बच्ची की हुई मौत भी नगर निगम की विफलता का परिणाम है. वहीं इस आफत भरी बारिश ने NMCH का भी नजारा बदल दिया है. जिस वार्ड में मरीज रहते हैं वह वार्ड स्वीमिंग पूल बन गया है. हालांकि अस्पताल से अब पानी निकल चूका है लेकिन आस-पास अब भी पानी जमा हुआ है. सड़न और बदबू ने मरीजों के लिए मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं.  बताते चलें कि बारिश के कारण रविवार को पटना के व्‍यस्‍त बेली रोड पर पर एक जगह जमीन धंस गई, जबकि उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी के आवास में भी पानी घुस गया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.