City Post Live
NEWS 24x7

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने दिया इस्तीफा,जल्द संभालेंगी नयी जिम्मेदारी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सीईओ रेणु सत्ती ने दिया इस्तीफा,जल्द संभालेंगी नयी जिम्मेदारी. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेणु सत्ती ने इस्तीफा दे दिया है. वे अब पेटीएम के ही एक रिटेल उपक्रम का नेतृत्व करेंगी. सत्ती ने पिछले वर्ष पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सीईओ का पदभार संभाला था. पेटीएम ने कहा कि रेणु सत्ती अब कंपनी के नये खुदरा कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी का कार्यभार संभालेंगी.

 

आपको बता दें कि सत्ती ने इससे पहले पेटीएम में मार्केटप्लेस, मूवी टिकटिंग और हाल में पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जमीन तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई है. कंपनी ने बयान में कहा, “नए बिजनेस लांच में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है. कारोबार की उनकी समझ उन्हें आगामी लांच का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल योग्य उम्मीदवार बनाती है.” कंपनी के मुताबिक नए रिटेल उपक्रम के तहत ग्राहक अपने आसपास की की दवाई और किराना दुकान खोज सकेंगे और ऑर्डर देकर उनसे तुंरत जरूरी सामानों की डिलिवरी भी हासिल कर सकेंगे. कंपनी के बयान के मुताबिक वह देशभर में फैले नेटवर्क के माध्यम से पीटूपी लॉजिस्टिक्स का निर्माण कर रही है. इसका उपयोग शहर के अंदर डिलिवरी के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने स्थानीय दुकानों, रेस्तेरां, दवाई दुकानों और किराना दुकानों से पेटीएम पेमेंट संबंधी गठजोड़ किया है. कंपनी के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि स्थानीय ऑर्डर और उनकी डिलिवरी के लिए पेटीएम अब स्थानीय रेस्तेरां, किराना दुकानों और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.