सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में बालिका गृह में बच्चियों के यौन शोषण मामले को लेकर देश के जानेमाने बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि सरकारों को बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने सभी धर्मगुरुओं से भी बच्चों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को ऐसे अपराधों की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जांच के आदेश दिए गए हैं, सिर्फ ऐसा कहने से काम नहीं चलेगा. समाज को भी नैतिक जिम्मेदारी लेना सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामले पर धर्म गुरु कुछ नहीं बोलते हैं. मगर कई मामलों में इन्हीं के लोग पकड़े जा रहे हैं. मठों, मदरसों, मिशनरी संस्थाओं और दूसरे स्थानों पर लोग पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में धर्मगुरुओं को एकसाथ आवाज उठानी चाहिए कि यह अधर्म है.
बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से लगता है कि लोगों का कानून-व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. लोगों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील करते हुए कैलाश ने कहा कि समाज में रचनात्मक सोच पैदा करनी पड़ेगी.उधर राजनीतिक दल भी केवल सीबीआई जांच से संतुष्ट नहीं है. पप्पू यादव से लेकर बाम दल सभी इस बालिका गृह सेक्स काण्ड के लपेटे में आये मंत्रियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने भी ट्विट कर बालिका गृह सेक्स कांड को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
Comments are closed.