City Post Live
NEWS 24x7

बच्ची, युवती सभी झेल रही हैं बड़ी मुसीबत, जागृति महिला मंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

महिला कलक्टर ने शौचालय बनाने का दिया आदेश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बच्ची, युवती सभी झेल रही हैं बड़ी मुसीबत, जागृति महिला मंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : सहरसा कोसी प्रमंडल का मुख्यालय है लेकिन यहां के तमाम बाजारों और रिहायशी इलाकों में एक भी महिला शौचालय नहीं है। आपको यह जानकर बेहद हैरानी और दर्द दोनों हो रहे होंगे। जरा अनुमान लगाइए की जब बच्चियां स्कूल और कॉलेज जाती होगी, नौकरी पेशा महिलाएं और गृहणियां जब बाजार जाती होंगी, या फिर कहीं और जा रही होंगी और रास्ते में उन्हें ऐसी कोई जरूरत महसूस होती होगी, तो इसका वे क्या और कैसे समाधान निकालती होंगी? समस्या बेहद जटिल है लेकिन इसके समाधान के लिए आजतक कोई तारणहार नहीं आया।हमने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये इस गम्भीर मसले से महिला जिलाधिकारी शैलजा शर्मा को दो-चार कराने का प्रयास किया। हमारे इस फेसबुक पोस्ट का यह असर हुआ कि जागृति महिला मंच की शालिनी सिंह तोमर, फिरदौश अली, मुसर्रत सहित मंच की कई लड़कियां और महिलाओं ने मोहतरमा शैलजा शर्मा से मुलाकात की और एक ज्ञापन के माध्यम से इस जटिल समस्या के समाधान की गुहार लगाई। श्रीमती शर्मा ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त फोन कर के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी नीलाभ कृष्ण को बुलाया।

उन्होंने कृष्ण से कहा कि तमाम बाजार सहित सभी रिहायशी इलाके में खाली नगर परिषद की जमीन की सूची सप्ताह के भीतर तैयार कर दर्जनों की संख्यां में महिला शौचालय का निर्माण कराएं। जिलाधिकारी महोदया ने यह लिखित में भी आदेश दिया है। जागृति महिला मंच को हम साधुवाद देते हैं कि उन्होंने इस जटिल समस्या को निर्भीक होकर उठाया। अब आगे यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि महिला कलेक्टर का महिला हित के लिए जारी फरमान का तामिला कबतक होता है। वैसे यहां की बहू और बेटियां सहित सारी महिलाएं इस मानवजनित समस्या से बेहद परेशान हैं और शर्मसार भी हो रही हैं।

सहरसा से पीटीएन न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.