City Post Live
NEWS 24x7

NMCH अस्पताल बना स्वीमिंग पूल, वार्डों में घुसे पानी से बदबू और बीमारी का खतरा

डॉक्टर दूर से ही मरीजों को कर रहे बाय-बाय

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

NMCH अस्पताल बना स्वीमिंग पूल, वार्डों में घुसे पानी से बदबू और बीमारी का खतरा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां भारी बारिश के कारण पटना के बेली रोड की सड़क धंस गयी, वहीं नालन्दा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पानी भर गया है. जिससे मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल के भीतर का नजारा ऐसा है मानों किसी ने स्वीमिंग पूल पर पर मरीजों के बेड लगा दिए हों. वार्डों में मरीज पानी के बीच फंसे हुए हैं. रोगी वार्ड में पानी के घुसने से बीमारियों के फैलने का खतरा और बढ़ गया है. हालांकि एनएमसीएच वाला पूरा इलाका ही जलजमाव की चपेट में है.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि बिहार के इस दुसरे बड़े अस्पताल में जहां  सरकार ने हाईटेक अस्पताल बनाने का दावा किया है. उस अस्पताल में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं. आलम यह है कि बारिश के पानी से बदबू आनी शुरू हो गयी है. बदबू ऐसी की नाक भी अब सुन्न हो चूका है. जिसके कारण अस्पताल की नर्सें और कम्पाउंडर तो मरीजों का हाल-चाल जानने की कोशिश करते दिखतीं हैं. लेकिन डॉक्टर दूर से ही बाय-बाय कर निकल लेते हैं.गौरतलब है कि बिहार कुछ दिनों पहले सुखाड़ की पीड़ा झेल रहा था, लेकिन इन दो दिनों की बारिश ने आम जन जीवन अस्त-व्यस्त करने के अलावे पटना नगर निगम की पूरी तैयारी का भी भांडा फोड़ कर दिया है. NMCH की स्थिति देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी के अन्य इलाकों की क्या दुर्दशा होगी. पूरी राजधानी जलमग्न हो रखी है. लोगों का घर से बहार निकलना मुश्किल हो गया है. बहादुरपुर से लेकर कांटी फैक्ट्री और कंकरबाग के ईलाकों में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है. लोग पानी की वजह से अपने घरों में कैद हो गए हैं. लेकिन अभी मुसीबत टली नहीं है. मौसम विभान के अनुसार अभी बारिश होती ही रहेगी. 31 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

पटना सिटी से अरुण कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.