City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज में 30 हजार बोलत शराब जप्त, तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

गोपालगंजःट्रक की तलाशी में मिली 30 हजार बोलत शराब, राजस्थान नंबर गाड़ी से हो रही थी सप्लाई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गोपालगंज में एकबार फिर से शराब की बड़ी खेप वरामद हुई है. सबसे खास बात ये है कि अब पहले से भी ज्यादा बड़ी बड़ी खेप शराब की वरामद हो रही है. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात पुलिस ने 30 हजार विदेशी शराब की बोतलें वरामद की है. जप्त शराब की कीमत 70 लाख से ज्यादा है जिसे तस्कर कम से कम 2 करोड़ में बेचते .

पुलिस के अनुसार जप्त शराब करीब 15000 लीटर है . मोहम्मदपुर पुलिस ने दिघवा दुबौली के समीप एक राजस्थान के ट्रक को पकड़ा .इस ट्रक में शराब की खेप थी. इस शराब की खेप को गोपालगंज के बैकुंठपुर में सप्लाई करना था.गुप्त सूचना के आधार पर मोहम्मदपुर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली और ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया. इस मामले में मोहम्मद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल, मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष विनय कुमार को गुप्त  सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी गोपालगंज में की जा रही है. इसी को लेकर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी.तलाशी के दौरान करीब 30000 बोतल शराब बरामद किया गया है. यह शराब रामायण चौधरी का बताया जा रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.