City Post Live
NEWS 24x7

सड़क पर ना करें ये काम, चली जायेगी जान

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कनक प्रत्यूष

सिटीपोस्टलाईव : अक्सर यात्रा के दौरान हमारी कार और एसयूवी के चक्के पंक्चर हो जाते हैं और हम लगे हाथ सड़क पर ही चक्का बदलने लगते हैं .ऐसी गलती कभी न करें नहीं तो चली जायेगी आपकी जान. एक ऐसा ही हादसा बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज में रविवार की सुबह तीन बजे हुआ है.नरपतगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाई-वे 57  के चकार्दाहा ओवरब्रिज  पर सूमो का टायर पंक्चर हो गया.सुबह तीन बजे का समय था .अँधेरे में कुछ लोग टॉर्च दिखा रहे थे ,और कुछ लोग चक्का बदलने में ड्राईवर की मदद की कोशिश .उसी बीच एक तेज रफ़्तार ट्रक आया और सबको कुचलते हुए चला गया.घटनास्थल पर ही पांच लोग कुचल कर मारे गए. अक्सर टायर पंक्चर होने की घटनाएं सबके साथ कभी ना कभी होती रहती हैं और हम बड़ी सहजता के साथ रोड पर खड़ा होकर टायर बदलने भी लगते हैं.लेकिन ऐसा करना जानलेवा है.सावधान ! नहीं तो आप भी हो सकते हैं दुर्घटना के शिकार .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.