City Post Live
NEWS 24x7

वैशाली में तीन ट्रक शराब जप्त, एक करोड़ से ज्यादा है कीमत

वैशाली: एक करोड़ से अधिक की शराब जब्त, तीन ट्रक में लोड कर लाए थे तस्कर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार की तमाम कोशिशों के वावजूद शराब के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. हर रोज शराब की बड़ी बड़ी खेप वरामद हो रही है.लाखों – करोड़ों की शराब की खेप पकडे जाने के वावजूद अगर शराब की तस्करी नहीं रुक रही है, इसका मतलब तो यहीं होता है कि शराब आज की तारीख में सबसे ज्यादा  मुनाफे का कारोबार बिहार में बन गया है. वैशाली जिले के सराय में पुलिस ने शराब की बड़ी  खेप को जब्त किया है. सराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात  गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 22 पर स्थित लाल कोठी ढावा के पास खड़े ट्रक की तलाशी ली. इस तलाशी में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब वरामद हुई .

शराब तस्कर शराब की तस्करी के ऐसे ऐसे तरीके आजमा रहे हैं कि उन्हें पकड़ना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. वगैर सूचना के शराब की खेप को पकड़ना मुश्किल हो गया है. हर रोज हजारों ट्रक बिहार में दूसरे प्रदेशों से घूसते  हैं. किस ट्रक में शराब है, जान पाना मुश्किल काम है और उससे भी कठिन   है सभी ट्रक की तलाशी का काम.पुलिस ने जब वैशाली में जप्त ट्रक से अनाज के बोरों को अनलोड किया तब पता चला कि बोरों में मिटटी भर कर उसके पीछे  शराब की बोतलें छिपाई गई हैं. तस्करों ने ट्रक में शराब को मिट्टी से छिपाकर इस तरह रखा था जिसे पकड़ना बेहद मुश्किल था . प्लास्टिक के बोरों में मिट्टी भरा गया था. मिट्टी से भरे इन बोरों को ट्रक में सबसे पीछे डाला गया था. इसके बाद शराब के कार्टून रखे गए थे.

जब पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और तलाशी लेना शुरू किया, मौके का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकले. पुलिस ने तीनों ट्रक को जब्त कर लिया और एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सुबह ट्रकों के अंदर रखे गए शराब को बाहर निकाला गया. तीनों ट्रक में 1500 से अधिक शराब के कार्टून हैं. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है.लेकिन सूत्रों के अनुसार शराब तस्कर इस एक करोड़ की शराब को बाज़ार में कम से कम तीन करोड़ रुपये में बेंचते .यानी तीन से चार गुना मुनाफे का कारोबार बन गया है अवैध शराब का कारोबार .

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.