City Post Live
NEWS 24x7

पटना में आयोजित होने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा टाॅक शो TEDx.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: पटना में आयोजित होने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा टाॅक शो TEDx. हाल ही में शहर ने कई स्टार्टअप, कला एंव युवा नेतृत्व कार्यक्रमों को देखा है. पिछले कुछ समय में कई वैश्विक और राष्ट्रीय संगठनों ने बिहार में Google, हेडस्टार्ट जैसे अन्य कदम उठाए हैं. इस महीने पटना में दुनिया का सबसे बड़ा टाॅक सम्मेलन टेड टाॅक(TEDx) 29 जुलाई 2018 को विद्यापति भवन  में होनें जा रहा है. बिहार के लोगो के लिए TEDx मानक में भाग लेने का यह एक सुनहरा अवसर है.

 

आपको बता दें की यह टॉक शो दुनिया भर के 130 से अधिक देशों में TEDx वार्ता आयोजित हो चुकी है. TEDx  बांकीपुर के आयोजक आलोक कुमार सिंह कहते है, “जब मैं पटना आया तो मैं अन्य शहरों की उद्यमशीलता, शैक्षणिक एंव बौद्धिक गतिविधियों से बहुत ज्यादा प्रभावित था, इसी तर्ज पर मैंने सोचा कि बिहार में और भी प्रभावशाली गतिविधिया हो सकती है जैसे गूगल द्वारा संचालित स्टार्टअप, TEDx, हेडस्टार्ट आदि”. पटना के एक सौ टेडेक्स उत्साही रविवार को एक साथ आएंगे. टेडक्स बांकीपुर  के संस्थापक और आयोजन समिति के सदस्य आलोक कुमार ने सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए कहा कि ,”वक्ताओं के एक विविध समूह और उच्च क्षमता वाले कलात्मक कलाकारों का संयोजन एक मिश्रण बन जाएगा जो रोमांचक नए विचारों का नेतृत्व करने के लिए निश्चित है।”


इस ईवेंट के टिकट https://in.explara.com/e/tedxbankipur/ पर उपलब्ध हैं. इसके साथ ही यह टिकट स्टूडियो को- वोर्किंग पर ऑफ़लाइन  उपलब्ध हैं.
इसटॉक शो में पहले  बिल क्लिंटन, शॉन एम, कैरोल, एलन मस्क, रे डेलियो, सेड्रिक विलानी, स्टीफन हॉकिंग, जेन गुडल, अल गोर, मंदिर ग्रैंडिन, गॉर्डन ब्राउन, डेविड कैमरून, बिली ग्राहम, रिचर्ड डॉकिन्स, बिल गेट्स, डॉल्फ लुंडग्रेन, बोनो, गूगल संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, और कई नोबेल पुरस्कार विजेता शामिल हो चुके  हैं.

पटना TEDx Bankipur में यह मशहूर पर्सनालिटी स्पीकर के तौर पर हिस्सा लेने वाले हैं-
1. शशांक कुमार
2. शारदा सिन्हा
3. नरेन्द्र कुमार
4. पवन टून
5. ऋतू जयसवाल
6. मुकेश हिसारिया
7. अंजलि सिंह
8. अभयानंद
पटना में  यह आयोजन आलोक कुमार, राहुल सम्राट, प्रखायत कश्यप, ईशान पॉल, सोनू सौरव, ओसामा खुर्शीद, अमृत राज, क्रितिका गुप्ता, प्रशांत राज, कुमार शिवम, एवी वत्सल, अर्चना शर्मा , शास्वत कुमार किशन और राघवेद पांडे द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
किसी भी विवरण के लिए वर्क स्टूडियो को-वर्किंग ए / 3 पीसी कॉलोनी कंकड़बाग पटना 800020 से संपर्क करें
ईमेल: [email protected] फोन नंबर: 8426901494

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.