महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पर बनेगी फिल्म, प्रकाश झा करेंगे गें निर्देशन
प्रकाश झा बनाएंगे आंइस्टीन को चुनौती देने वाले बिहार के गणितज्ञ पर फिल्म
सिटी पोस्ट लाइव: बॉलीवुड निर्देशक प्रकाश झा जल्द ही बिहार के महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के जीवन पर आधारिक फिल्म बनाएंगे. आइंस्टीन के सापेक्ष सिद्धांत को चुनौती देनेवाले वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के महान गणितज्ञ हैं. डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह की जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है. डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह बिहार के बहुत बड़े गणितज्ञ हैं.आजकल मानसिक बीमारी सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. उनके बारे में मशहूर है कि नासा में अपोलो की लांचिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद हो गए तो कंप्यूटर ठीक होने पर उनका और कंप्यूटर्स का कैलकुलेशन एक था.
पटना के होटल मौर्या होटल के बॉलीवुड ट्रीट रेस्तरां में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फिल्म की प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा, को-प्रोड्यूसर नम्रता सिन्हा व अमोद सिन्हा ने इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह की बायोपिक को लोगों को सामने आना चाहिए, ताकि लोग उन्हें जान सकें. इसलिए हम उनकी अनटोल्ड स्टोरी को हम बायोपिक के जरिये पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए हमने उनके परिवार से राइट ले लिया है.सबसे ख़ास बात ये है कि इस फिल्म का निर्देशन बिहार के जाने माने निर्देशक प्रकाश झा करेंगे.
फिलहाल इस फिल्म के कास्टिंग पर काम चल रहा है.उनकी बायोपिक का निर्माण रील लाइफ इंटरटेंमेंट विनय पिक्चर्स के साथ मिल कर करेगी. गौरतलब है कि प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा, को-प्रोड्यूसर नम्रता सिन्हा व अमोद सिन्हा के पिता विनय कुमार सिन्हा हैं, जो सलमान खान और आमिर खान स्टारर ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ को प्रोड्यूस किया था विनय कुमार सिन्हा गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह की बायोपिक में भी शामिल हैं.
Comments are closed.