City Post Live
NEWS 24x7

बालिका गृह यौन शोषण कांड: 6 गायब लड़कियों में से 4 का मिल गया सुराग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में तीन साल के दौरान तीन बच्चियों की मौत हो जाने का मामला सामने आ चूका है.. गुरुवार को एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से रिकार्ड का मिलान करने के बाद मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 19 नवंबर 2015 व 28 जून 2017 को दो बच्चियों की मौत का रिकार्ड मिला है. एक की मौत फेफड़ा व दूसरे की मौत कार्डियो वैस्कूलर फेल होने से हुई थी. तीसरे की मौत की वजह विसरा रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

बालिका गृह से गायब छह लड़कियों में 4 का पता ठिकाना मिल चूका है. 2 बच्चियों का सुराग अभीतक मिलना बाकी है.रजिस्टर में दर्ज सभी लड़कियों के नाम व पते पर विशेष टीम जांच कर रही है. पता चला कि यूपी के इटावा व दिल्ली की दो लड़कियों बालिका गृह से गायब है. इसके लिए दिल्ली व यूपी में टीम गयी है. यूपी और दिल्ली की 1-1 लड़की का सुराग मिला है. अहियापुर इलाके की 2 लड़कियों का भी सुराग मिला. इसके अलावा 2 लड़कियों के लिए जांच में पुलिस टीम जुटी है.

गौरतलब है कि अभीतक इस मामले में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. सबके खिलाफ आरोप पत्र दायर हो चूका है. पुलिस ने तीन जून को सेवा संकल्प एवं विकास समिति से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें ब्रजेश ठाकुर के अलावा किरण कुमारी , चंदा कुमारी, मंजू देवी , इंदु कुमारी, हेमा मसीह, मीनू देवी  तथा नेहा शामिल हैं. निचली अदालत से . इनकी जमानत खारिज हो चुकी है. कई ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है. मुजफ्फरपुर से मधुबनी, मोकामा और पटना भेजी गयीं बच्चियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा चुका है. अधिकारियों के मुताबिक, 44 में से 42 बच्चियों का मेडिकल कराया गया, जिनमें 29 से यौन शोषण की पुष्टि हुई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.