City Post Live
NEWS 24x7

साइकिल मार्च को सफल बनाने को तेजस्वी यादव ने जनता के नाम जारी किया खुला पत्र

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हत्या, गैंगरेप, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ  28 जुलाई को की जानेवाली अपनी साइकिल यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में तेजस्वी यादव जुटे हैं. अपने ट्विटर पर साइकिल यात्रा का पोस्टर  शेयर करने के बाद अब तेजस्वी यादव ने इस साइकिल यात्रा को लेकर बिहारवासियों के नाम एक खुला पत्र जारी किया है. यह पत्र को  उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पत्र में  बिहार में बढ़ते अपराध, लूट, अपहरण और बलात्कार को रोकने में विफल नीतीश सरकार के ख़िलाफ लोगों से साईकिल मार्च में शामिल होने का आह्वान किया है.

आरजेडी ने तेजस्वी यादव  की इस साइकिल यात्रा को  ‘एनडीए भगाओ बेटी बचाओ’ का नाम दिया है. मंगलवार को ही आरजेडी  की ओर से तेजस्वी यादव की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया था .यह यात्रा  शनिवार 28 जुलाई को गया के महाबोधि मंदिर से शुरू  होगी. महाबोधि मंदिर के बाद गांधी मूर्ति और गया समाहरणालय के पास स्थित आंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा आगे बढ़ेगी.

जैसा कि पहले भी सिटी पोस्ट लाइव आपको बता चूका है कि आरजेडी ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. करीब 125 किलोमीटर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आरजेडी  के नेता पटना, जहानाबाद और गया जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ  बैठक कर रहे हैं. अब इस साइकिल मार्च को सफल बनाने के लिए खुद तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के नाम एक खुला पत्र जारी कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.