सिटी पोस्ट लाइव ( अंजलि श्रीवास्तवा) : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में आज गुरुवार को कोर्ट में चार्जशीट दायर होगा. इस केस की जांच अधिकारी महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने चार्जशीट दाखिल करने की पूरी तैयारी कर ली है. एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर बुधवार को आईओ ज्योति कुमारी और अन्य पुलिस अधिकारी चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया में जुटे रहे. चार्जशीट दाखिल होने के बाद जांच की गति और तेजी से आगे बढ़ेगी .इस बीच सीबीआई जांच की सिफारिश भी सरकार कर चुकी है. संभव है अगले कुछ घंटों में सीबीआई इस मामले को अपने हाथ में ले सकती है.
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मामले की जांच तेजी से हो रही है. आज चार्जशीट दायर करने के बाद पता चल जाएगा रोपितों के खिलाफ क्या-क्या आरोप लगे हैं? एस्स्पी ने कहा कि पुलिस के कई अधिकारी जांच में जुटे हैं और वो खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं. केस की आईओ महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी साक्ष्य जुटा रही हैं. गुरुवार को पॉक्सो के विशेष कोर्ट में दस आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होगी. इसके लिए आईओ को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया गया है.
कांड का खुलासा होने के बाद 30 मई को साहू रोड स्थि बालिका गृह से लड़कियों को मोकामा, पटना और मधुबनी शिफ्ट किया गया था. समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा ने 31 मई को महिला थाने में एफआईआर कराई थी.
Comments are closed.