सिटी पोस्ट लाइव: सोनी ने 19 मेगापिक्सल वाला ‘एक्सपीरिया एक्सजेड2’ किया लांच, यह है कीमत . कैमरा प्रौद्योगिकी को नए स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से सोनी इंडिया ने बुधवार को अपना फ्लैगशिप ‘एक्सपीरिया एक्सजेड2’ स्मार्टफोन 72,990 रुपये में लांच किया, जो दुनिया में पहली बार 4के एचडीआर मूवी रिकार्डिग फीचर के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी 960एफपीएस ‘सुपर स्लो मोशन’ वीडियो रिकार्डिग है। यह चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स और सोनी सेंटर पर 1 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “इसकी स्क्रीन 5.7 इंच की फुल एचडीप्लस डिवाइस है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें मेटल फ्रेम के साथ कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है. इसमें 19 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. इसके साथ ही इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा इसमें 3180 एमएएच की बैटरी लगी है, जो वायरलेस क्यू1 प्रौद्योगिकी को सपोर्ट करता है, ताकि बाधारहित चार्जिग सुनिश्चित हो सके. कंपनी ने कहा कि यह फोन बारिश को झेल सकता है, हालांकि यह पूरी तरह से जल प्रतिरोधी नहीं है.
यह भी पढ़ें – इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से अब महंगा हुआ टीवी, फ्रिज, पढ़ें पूरी खबर
Comments are closed.