City Post Live
NEWS 24x7

शेयर बाज़ार में आई तेजी, सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: शेयर बाज़ार में आई तेजी, सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार. सेंसेक्स ने लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड हाई बनाते हुए इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स 140 अंकों की तेजी के साथ 37,000 के स्तर पर पहुंच गया. जो अबतक का सबसे उंचा स्तर है. वहीं, निफ्टी भी 35 अंकों की तेजी के साथ 11,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा. जबकि निफ्टी ने नया रिकॉर्ड उच्चतम स्तर बनाया है. निफ्टी 11,171.5 के पार निकल गया है.

 

 

घरेलू शेयर बाजार की इस दमदार शुरुआत में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों का बड़ा हाथ रहा. फिलहाल, सेंसेक्स 148 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37,007 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी उछलकर 11,169 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीँ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है. आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही थी जिससे  नैस्डैक कंपोजिट रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. तकनीकी शेयरों में मजबूती और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को यूरोपीयन यूनियन से व्यापारिक रियायतें मिलने का अमेरिकी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है. वहीँ पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है. बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27,148 के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि मेटल और आईटी शेयरों में दबाव दिख रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.