सिटी पोस्ट लाइव: 4 जुलाई को मसौढ़ी में एक शादी समारोह में भाग लेने आये परिवार के 4 साल के बच्चे की चोरी हो जाने के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा कमाल कर दिखाया है. मसौढ़ी के रामजानकी मंदिर में आयोजित शादी समारोह से गायब बच्चे को आज 19 दिन बाद पुलिस ने सही सलामत वरामद कर लिया है.अपने बच्चे को सही सलामत देख उसके माँ बाप के ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. एसएसपी मनु महाराज को बच्चे की मां ने बताया था कि वो अपने बच्चे को कमरे में सोया हुआ छोड़कर उपरी तल्ले पर गई थी. कुछ देर बाद जब वो वापस लौटी थी तो नैतिक कमरे से गायब मिला.
इस सम्बन्ध में मसौढ़ी थाने में बच्चे की चोरी का मामला दर्ज किया गया था. 4 साल के मासूम नैतिक राज को सकुशल जहानाबाद से पटना पुलिस की टीम ने खोज निकाला है. पुलिस को नैतिक जहानाबाद में मौसी के सहेली के पास से मिला है. पटना पुलिस ने इस मामले में नैतिक की मौसी निप्पू, उसकी सहेली सीमा और इसकी बहन को अपने कब्जे में लिया है. फिलहाल ईन तीनों महिलाओं को गिरफ्त में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसएसपी के अनुसार मामला पूरी तरह से संदिग्ध है. तीनों से पूछताछ के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.गौरतलब है कि धनरूआ थाना के मियांचक के रहने वाले रामचंद्र का बेटा शादी से चोरी हो गया था .मामला अपनी जानकारी में आने के बाद एसएसपी ने नैतिक के बरामदगी के लिए एक स्पेशल टीम बनावा दी थी. इस टीम ने 19 दिन के मेहनत के बाद बच्चे को सकुशल वरामद करने में सफल रही .
Comments are closed.