सिटी पोस्ट लाइव: मुजफ्फरपुर बालिका गृह में यौनशोषण मामले को लेकर बिहार का सियासी माहौल अचानक कल से बहुत गरमा गया है. विधानमंडल के मानसून सत्र में दोनों सदन में तो हंगामा हो ही रहा है पप्पू यादव ने लोक सभा में भी सोमवार को इसे बहुत जोरशोर से उठाकर देश भर के लोगों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कर दिया है.इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर बहुत बड़ा हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है-“ बालिका गृह की 40 अनाथ नाबालिग़ लड़कियों के साथ महीनों तक बलात्कार! उन्हें बेहोश कर बड़े नेताओं और अफ़सरों के पास भेजा जाता था. एनजीओ का मालिक बहुत रसूख़दार है. सीएम नीतीश कुमार उसके लिए प्रचार कर चुके है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उसे अपने कक्ष में पास बैठाकर मिठाई खिलाते है.एनजीओ का मालिक बहुत रसूख़दार है. सीएम नीतीश कुमार उसके लिए प्रचार कर चुके है.उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उसे अपने कक्ष में पास बैठाकर मिठाई खिलाते है”.
एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है-“ आरोपित एनजीओ मालिक के बिहार सरकार के रहनुमाओं साथ मधुर संबंध है. वह दो अख़बार चलाता है. मुख्यमंत्री के अधीन PRD विभाग ने उसे प्रेस समिति का सदस्य बनाया हुआ है. कम सर्कुलेशन के बावजूद उसे करोड़ों के विज्ञापन मिलते है. वह एक बड़े मीडिया समूह के उच्च अधिकारी का रिश्तेदार है.आरोपित एनजीओ मालिक के बिहार सरकार के रहनुमाओं साथ मधुर संबंध है।वह दो अख़बार चलाता है. मुख्यमंत्री के अधीन PRD विभाग ने उसे प्रेस समिति का सदस्य बनाया हुआ है. कम सर्कुलेशन के बावजूद उसे करोड़ों के विज्ञापन मिलते है.वह एक बड़े मीडिया समूह के उच्च अधिकारी का रिश्तेदार है”.
तेजस्वी यादव ने इन दोनों ट्वीट के माध्यम सेये बताने की कोशिश की है कि इस पूरे मामले में सरकार की संलिप्तता कितनी ज्यादा है. तेज प्रताप यादव भी भी फेसबुक औत ट्विटर पर लिख चुके हैं कि बालिका गृह की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती कर अफसरों व सरकार में बैठी पार्टी के नेताओं को परोसा गया, प्रेग्नेंट हूईं, जबरन गर्भपात करवाया गया, लड़कियों को जान से मारा गया और तो और मारने के बाद उसी बालिका गृह में गारा गया.
Comments are closed.