सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लखीसराय के बड़हिया के वार्ड नं 17 में एकबार फिर से जहरीला प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा लोग गंभीररूप से बीमार हो गए हैं.प्रसाद खाने के बाद जब उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीमार लोगों में करीब 10 लोगों को गंभीर हालत बताई जा रही है.मंगलवार को प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए बड़हिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.स्थानीय लोगों के अनुसार प्रसाद खाने के बाद पेट में दर्द, बुखार एवं उल्टी की शिकायत शुरू हो गई. उन्हें तुरत अस्पताल भर्ती कराया गया .लेकिन अस्पताल में एकसाथ इतने लोगों के एकसाथ ईलाज की व्यवस्था ही नहीं है. किसी तरह से जहाँ तहां लिटाकर उनका ईलाज शुरू हुआ .
इस घटना की सूचना के बाद डीएम ने वहां दूसरे अस्पतालों के कई डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त कर दिया है.जिला प्रशासन के अनुसार सभी बीमार लोगों का ईलाज चल रहा है. जिस प्रसाद को खाने के बाद वो बीमार पड़े हैं, उसे जांच के लिए भेंज दिया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह सामान्य फ़ूड पाइजन का केस है या फिर इसके पीछे कोई शाजिष है.
सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार एकसाथ जब 50 बीमार लोग अस्पताल पहुंचे तो अफरा तफरी का माहौल अस्पताल में कायम हो गया.50 बीमार लोगों के साथ उनके सैकड़ों परिजन पहुँच गए. तुरत ईलाज शुरू करने को लेकर हो-हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि डॉक्टर पूरी कोशिश करते दिखे.लेकिन एकसाथ इतने लोगों को संभालने में उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.