City Post Live
NEWS 24x7

पटना इंटर काउंसिल पर पप्पू समर्थकों का हमला, जमकर की तोड़फोड़

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज भी पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना में जमकर बवाल काटा .छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर इंटर काउंसिल के बाहर प्रदर्शन कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने अचानक पटना इंटरकाउंसिल पर धावा बोल दिया. इंटर कौंसिल के गेट को तोड़ने की  कोशिश की . अन्दर घूस कर इंटर काउंसिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों को तोड़ डाला. कई गाड़ियों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर डाला. इनके इस हंगामे को लेकर इंटर काउंसिल में हंगामा मच गया.जाप के कार्यकर्त्ता सुबह सुबह ही  अपनी मांगों को लेकर पटना इंटरकाउंसिल के बाहर विरोध जता रहे थे. इसी दौरान अचानक वो बेकाबू हो गए .काउंसिल के गेट पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इंटरकाउंसिल के गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया गया.

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर के इस्तीफे की मांग को लेकर करीब आधे घंटे तक जाप समर्थकों ने जमकर बवाल काटा .उनका आरोप है कि बोर्ड के द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. रिजल्ट से लेकर परीक्षा में धांधली हो रही हैं. नामांकन में धांधली हो रही है.ऑनलाइन  नामांकन में धांधली की जा रही है. छात्र अपन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. जिन छात्रों ने फॉर्म भर दिया है उनका भी नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसी तरह की शिकायतों को लेकर सुबह सुबह जाप कार्यकर्त्ता इंटर काउंसिल  पहुंचे थे. शुरू में तो शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अचानक उग्र हो गए.वहीँ दूसरी ओर स्नातक नामांकन में बिहार बोर्ड का दखल खत्म करने एवं बीएड फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर aisf द्वारा राजभवन मार्च निकाला गया. AISF कार्ययकर्ताओ जेपी गोलंबर, कारगिल चौक सहित कई जगहों पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कई कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करते हुए, पुलिस की बैरिकेट को तोड़ने की भी कोशिश की.  AISF कार्यकर्ताओं के इस उग्र प्रदर्शन को देख पुलिस ने लाठी चार्ज का आदेश दिया. जिसमें कई पुलिस वालों के साथ कई कार्यकर्ता घायल हुए.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.