City Post Live
NEWS 24x7

परिषद में बोलीं राबड़ी-सरकार कोई भी संशोधन कर ले, नहीं लागू हो सकती शराबबंदी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा में आज विपक्ष खूब हंगामा हो रहा है. विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब विधानपरिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने हल्ला बोला है. मुजफ्फरपुर मामले पर बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि मुजफ्फरपुर मामले में सरकार अच्छे से जांच नहीं कर रही है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ ही सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है. उन्होंने शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर भी सरकार पर तंज किया है.

शराबबंदी कानून में संशोधन को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार इसमें कितना भी संशोधन कर ले लेकिन शराबबंदी पूर्ण रूप से कभी लागू नहीं हो सकती. क्योंकि सरकार के लोग ही शराब की बिक्री करवा रहे हैं. पहले तो दुकानों में शराब मिलती थी अब होम डिलेवरी होतो है शराब की. सरकार की शराबबंदी बिहार में पूरी तरह फेल है. सरकार चाहे जीतना भी संशोधन कर ले.

बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के मामले पर राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को 31 जुलाई तक का इंतेजार नहीं करना चाहिए. बिहार के किसान काफी परेशान हैं. सरकार अभी तुरंत बिहार को सूखा राज्य घोषित करे. राबड़ी देवी ने कहा इस मामले को सदन में भी उठाया जाएगा.गौरतलब है  कि सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की है. सदन में बिहार के किसानों को लेकर जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं सदन के बाहर राजद विधायकों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर हंगामा किया है. सभी सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करने की मांग उठाई है.

गौरतलब है कि पहले ही विपक्ष ने साफ कर दिया था कि वो विधानसभा के मानसून सत्र में राज्य सरकार को घेरने का काम करेगा. जिसके बाद आज विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध देखने को मिल रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.