City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा जल्द होगी शुरू

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: अब बिहार के लोगों को सरकारी अस्पतालों में ईलाज के लिए नंबर लगाने की जरुरत नहीं है.अब मरीज सरकारी अस्पतालों में ऑनलाइन नंबर लगा सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा अगले दो महीने के अन्दर शुरू हो जायेगी. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि ऑनलाइन  व्यवस्था होने से मरीजों को अस्पताल जाकर लाइन में खड़े होने की परेशानी नहीं होगी. अनावश्यक धक्का-मुक्की से उन्हें छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही एएनएम का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन होगा. उन्होंने कहा कि इससे दूसरे राज्य की एएनएम को बिहार आने में आसानी हो सकेगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी सुधार के लिए गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी. प्रामाणिक आंकड़ों के आधार पर नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी. मंत्री ने बताया कि एक ऐसा मोबाइल एप बनाया जा रहा है जो स्वास्थ्य सेवा दर्पण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने, जरूरतमंदों तक सेवा को पहुंचाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में निर्णायक भूमिका निभायेगा. जानकारी के अनुसार राज्य के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं और औषधियों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति, गुणवत्ता मानकों का अनुपालन, संक्रमण रोकथाम, रिपोर्टिंग आदि पहलुओं पर किसी भी समय स्वास्थ्य विभाग के इस नये एप से जानकारी मिल सकेगी. यह एप प्राथमिक स्तर से राज्य स्तर तक के अस्पतालों का डाटा उपलब्ध करवायेगा. सबसे ख़ास बात इसका डाटा देखने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं.ऑफलाइन भी देखा जा सकेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.