City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कल है दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा,सुरक्षा के कड़े प्रबंध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार पुलिस में दारोगा पर होनेवाली  बहाली के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन कल रविवार को 22 जुलाई को हो रही है. मुख्य लिखित परीक्षा के लिए पटना में  45 केन्द्र बनाए गए हैं. सभी 45 परीक्षा केंद्रों के अंदर और बाहर  निगरानी की कड़ी  व्यवस्था की गई है.डीजीपी के एस दिवेदी के अनुसार  इस मुख्य लिखित परीक्षा में कुल 29 हजार, 359 दारोगा अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनमे से 1717 दारोगा पद के लिए चूने जायेगें. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा को  कदाचारमुक्त बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों में तैनात इनविजिलेटर को भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी. परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के इस्तेमाल पर प्रतिबंध होगा. परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी भी कराई कराएगी. ताकि कोई मुना भाई खेल न कर सके. सुमित कुमार के अनुसार कुल 1734 दारोगा बहाल होंगें जिनमे से  17 पद उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित किए गए हैं.सबकी  सीधी नियुक्ति की जाएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.