City Post Live
NEWS 24x7

कल बेगूसराय में नशाविमुक्ति अभियान शुरू करेगें बीएमपी के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय

29 जुलाई को बेगूसराय में कई जगहों पर नशामुक्ति को लेकर करेगें कई सभाओं को संबोधित

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार को पूर्ण नशामुक्त बनाने के अभियान में बिहार सैन्य पुलिस  के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय जी-जान से जुटे हैं. अपने इस अभियान के तहत वो 29 जुलाई को बेगूसराय पहुँच रहे हैं. बेगूसराय  जिले में बिहार सैन्य पुलिस -8 के सभागार में बिहार सैन्य पुलिस के  महानिदेशक  बिहार को पूर्ण नाशामुक्त बनाने के लिए 2 बजे दिन में  आयोजित “जागरण सभा” को संबोधित करेगें .बेगूसराय के जिलाधिकारी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें और गुप्तेश्वर पाण्डेय मुख्य अतिथि होंगें. इस मौके पर एसपी समेत जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारी इस जागरण अभियान में मौजूद रहेगें .

बेगूसराय में जन-जागरण अभियान चलाने के बाद 30 जुलाई को बीएमपी के पुलिस महा-निदेशक श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय बरौनी के  डी॰ए॰वी॰ स्कूल रिफ़ाइनरी में आयोजित ” जन-जागरण अभियान में शामिल होगें. यह कार्यक्रम स्कूल की प्राचार्या सुश्री अंजली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है. यहाँ डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय स्कूल के बच्चों को  नशाबंदी के फायदे और नुकशान के बारे में बताएगें .उनका मार्गदर्शन करेगें कि किस तरह से नशे से बचना है और पढ़ाई को असली नशा बनाना है.

30 जुलाई को ही दिन में 12  बजे बछवाडा  में नशाबंदी को लेकर आयोजित ” जन-जागरण ”  अभियान में हजारों महिलाओं की बैठक को  श्री पाण्डेय सम्बोधित करेंगे.. बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य रीना कुमारी.भी इस बैठक में शामिल होगीं. रीना कुमारी ने कहा कि बेगूसराय एसपी के तौर श्री पाण्डेय ने जो काम बेगूसराय में किया है, उसे आज भी यहाँ की जनता भूली नहीं है.  बेगूसराय की जनता उन्हें आज भी बहुत प्यार करती है. उनके इस अभियान का बहुत व्यापक असर होगा. इस सभा के बाद श्री पाण्डेय इसी दिन 3 बजे रोसडा  में नशाबंदी के समर्थन में आयोजित युवकों एवं बुद्धिजीवियों की एक सभा को सम्बोधित करेगें. इस सभा को लेकर स्थानीय जनता में  गजब का उत्साह है. इस सभा में हजारों हजार युवक शामिल होगें और नशाबंदी पर उनके विचार सुनेगें .

गौरतलब है  कि श्री पांडेय  बिहार को पूर्ण रूप से नाशामुक्त बनाने के लिए ज़ोरदार ढंग से पूरे बिहार में घूम घूम कर  जागरण अभियान चला रहे हैं.उनके इस अभियान को जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है..पिछले  सप्ताह  उन्होंने जहानाबाद,फ़तुहा,पटना जिले के  कई स्थानो पर आधा दर्जन से अधिक जागरण सभाएँ की हैं. सबसे ख़ास बात ये है कि उनकी सभाओं में हजारों की तादाद में युवक और महिलायें पहुँच रही हैं.बुद्धजीवी उनके इस अभियान को लेकर काफी आशान्वित हैं. उनका कहना है कि नशा से कोसों दूर रहनेवाले युवाओं के दिल दिमाग पर राज करनेवाले  श्री पाण्डेय के जन-जागरण अभियान का युवाओं पर  गहरा असर छोड़  रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.