City Post Live
NEWS 24x7

विशेष राज्य का दर्जा को ले जाप ने लोगों से लिया हस्ताक्षर, 3 माह तक चलेगा अभियान

विशेष राज्य का दर्जा लेने तक हमारा संघर्ष रहेगा जारी : रंजन यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

विशेष राज्य का दर्जा को ले जाप ने लोगों से लिया हस्ताक्षर, 3 माह तक चलेगा अभियान

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत गुरुवार को सहरसा के कचहरी चौक स्थित पेंशनर भवन के समीप यह अभियान व्यापक और बड़े पैमाने पर चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए युवा परिषद के अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा मिलना जरूरी है। इसको लेकर सांसद पप्पू यादव द्वारा आज संसद भवन में भी जमकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। युवा परिषद के अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि बुधवार को शंकर चौक पर भी हस्ताक्षर अभियान चला गया और शहर के विभिन्य चौक-चौराहे के अलावे यह अभियान 3 माह तक स्कूल,कॉलेज सहित जिला मुख्यालय के सभी 40 वार्ड में भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में जन अधिकार पार्टी,युवा शक्ति,छात्र परिषद के नेता सक्रिय दिखे।

 

जन अधिकार पार्टी,युवा परिषद,छात्र परिषद,युवा शक्ति के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार देश का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला अत्यंत गरीब राज्य है। हर साल यह बाढ़ और सुखाड़ दोनों का दंश झेलता है ।इसलिए बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना बहुत जरूरी है ।जबकि छात्र परिषद के नेता शशि यादव, जितेन्द्र भगत, जाप नेता हरिहर गुप्ता,विपिन यादव बिहारी ने कहा कि यहां की अधिकांश आबादी समुचित सिंचाई के अभाव में एवं बाढ़ और सुखाड़ के कारण निम्न उत्पादन वाली खेती पर निर्भर है।

सरकार में शामिल होने के बाद विशेष राज्य के मुद्दे पर जद यू के ढीले पड़ जाने के बाद क्या करेंगे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी ने विशेष राज्य के मुद्दे को अपनी पार्टी के एजेंडा शामिल किया है साथ ही इस मुद्दे पर अनवरत संघर्ष करने की घोषणा की है। इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बीते बुद्धवार को स्थानीय शंकर चौक पर जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा बिहार को विशेष राज्य दर्जा के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर बिहार को विशेष राज्य दर्जा के मांग को अपनी सहमति दी। मौके पर पार्टी के रंजन यादव, समीर पाठक, अली खान तारिक, कुमार अमरज्योति, छात्र नेता ताबिश मेहर,नीरज सिंह चुनचुन, अंशु कुमार सिंह, नंदन कुमार, प्रणव कुमार, फरहान खान, बंटी कुमार, आशिक़ कुमार,आदि उपस्थित रहें। लेकिन जाप के इस अभियान को लेकर लोगों के बीच संसय की स्थिति पैदा हो गयी है। जदयू के नायक नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग ढीली पड़ गयी है। आगामी लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव और उनकी पत्नी रंजीता रंजन के एनडीए उम्मीदवार बनने पर एक तरह से मुहर लग चुकी है। ऐसे में जाप का यह अभियान केंद्र सरकार पर कितना असर छोड़ती है और दबाब बनाती है,आगे देखना बेहद दिलचस्प होगा। वैसे जाप कार्यकर्ता अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.