बुधवार की रात बमबारी से दहल उठे हथुआ हॉस्टल के छात्र
देर रात PU के हथुआ हॉस्टल पर पीजी के छात्रों ने 20 बम फोड़े, सूचना देने पर भी नहीं पहुंची पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव: बुधवार की देर रात एकबार फिर से पटना विश्व विद्यालय के छात्रावासों में गुंडागर्दी की हिला देनेवाली घटना हुई है. पटना यूनिवर्सिटी के हथुआ हॉस्टल के बाहर जमकर बमबाजी हुई है. बुधवार देर रात 11 बजे बमबाजी की वारदात शुरू हुई है जो एक दो घंटे तक जारी रही.छात्रावास के आसपास बमबाजी करने वाले कोई और नहीं बल्कि पटना यूनिवर्सिटी के ही PG हॉस्टल के स्टूडेंट्स बताये जा रहे हैं. हथुआ हॉस्टल पर बमबारी की घटना हुई है.इस वारदात ने साबित कर दिया है कि हॉस्टल में पढने वाले नहीं बल्कि गुंडई करने वाले छात्र हैं.
हथुआ हॉस्टल पर करीब 15 से 20 बम फेंके गए. जिस समय बम फेंके गए छात्रावास में बीकॉम के 50 से ज्यादा छात्र थे ,जो दहशत में आ गए. हथुआ छात्रावास से एक छात्र ने सिटी पोस्ट लाइव को फोन कर बताया कि हॉस्टल के छात्रों के साथ पीजी हॉस्टल के लड़कों के बीच बुधवार की ही शाम झड़प हुई थी .छात्र के अनुसार गंगा किनारे रानीघाट पर घुमने गए हथुआ हॉस्टल के छात्रों के साथ पीजी के छात्रों के झड़प हो गई थी .उसी झड़प को लेकर ये बमबारी की जा रही है.
छात्रों ने इस बमबारी की घटना की सूचना पुलिस थाने को भी दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. एक घंटे तक बमबारी कर दहशत फैलाया जाता रहा. एक घंटे बाद पुलिस पहुंची .पुलिस ने छात्रावास में छापेमारी की लेकिन ज्यादातर छात्र फरार पाए गए. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात छात्रों के खिलाफ बमबारी करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इस तरह की गुंडागर्दी का यह पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कईबार छात्रावास खाली भी कराये जा चुके हैं.
Comments are closed.