City Post Live
NEWS 24x7

नालंदा में प्रसाद खाने से 33 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 1 की हालत गंभीर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नालंदा में प्रसाद खाने से 33 लोगों की तबीयत बिगड़ी, 1 की हालत गंभीर.

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नालंदा में पूजा का प्रसाद खाने से करीब 33 लोग बीमार हो गये हैं. सभी बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अचानक एक साथ इतनी संख्या में बीमार लोगों  के अस्पताल पहुँच जाने के कारण अस्पताल में बेड की कमी हो गयी. उन्हें जमीन पर लेटाकर इलाज करना पड़ा. बीमार लोगों में 26 महिला और कुछ बच्चियां भी शामिल हैं. ख़बरों के मुताबिक़ रविवार को बिन्द बाजार के नेजामत मोहल्ला निवासी मनोहर जमादार के घर में सत्यनारायण स्वामी की पूजा हुई थी. जिसमे दर्जनों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था. इसके बाद सोमवार की सुबह इनलोगों को कै-दस्त की शिकायत शुरू हो हुई. कुछ लोगों ने इसे मामूली बीमारी समझकर झोलाछाप डॉक्टर से दवाएं ले ली, पर उसका कोई असर नहीं हुआ.  शाम होते-होते लोगों की हालत खराब हो गयी. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मुखिया उमेश राउत को दी गयी. मुखिया ने बिन्द अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस से सभी बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

मरीजों की भीड़ से अस्पताल में अफरातफरी मच गयी.  अस्पताल के डॉ. उमाकांत प्रसाद ने बताया कि, एक को छोड़कर सभी खतरे से बाहर है. वहीं बीमार लोगों में पिन्टू जमादार, कुंदन जमादार, कमला देवी, रिंकी देवी, महेन्द्र जमादार, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, पुनिया देवी, आशा देवी, गौली बिंद, पार्वती देवी, मंजू कुमारी, पूजा कुमारी, प्रमिला देवी, राजमुनी देवी, अंजली कुमारी, चांदो देवी, जगनी कुमारी, पूना जमादार, श्यामसुंदर कुमार, सोमरी देवी, मेनका कुमारी, कंचन कुमारी, सोनी देवी, सुधीर कुमार, गौतम कुमार, दौलती कुमारी, पुटुषा देवी, राहुल कुमार, सुरज कुमार व त्रिशुला कुमारी शामिल हैं. फिलहाल सभी का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है और जल्द ही इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.